धमतरी: छत्तीसगढ़ किसान यूनियन की अगुवाई में किसान प्रदर्शन (Chhattisgarh Kisan Union protest in Dhamtari) कर रहे हैं. कलेक्ट्रेट के सामने बड़ी संख्या में किसान जुटे हैं. किसानों की 11 सूत्रीय मांगें हैं. इनमें अवैध रेत खनन, खाद की किल्लत और मुआवजे की मांगें शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में आसमान छू रहे रेत के दाम, जानिए वजह
छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक लीलाराम साहू एवं जिला अध्यक्ष घनाराम साहू ने बताया कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें प्रमुख रूप से भखारा बाईपास सड़क के नाम पर मुआवजा देने की मांग शामिल है. इसके अलावा किसानों को रबी फसल के लिए यूरिया उपलब्ध कराने की मांग भी किसानों ने की है. किसानों ने महानदी से रेत के अवैध उत्खनन को भी रोकने की मांग की है.
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि ग्राम नारी को खनन से जुड़ी रॉयल्टी अभी तक नहीं दी गई. उन्होंने मजदूरों को रोजगार गांरटी के तहत मजदूरी के भुगतान की मांग की है. इसके अलावा जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा जल्द से जल्द बहाल करने की मांग प्रदर्शनकारियों ने की. शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने, वृद्धजनों एवं दिव्यांगों को 15 सौ रुपए पेंशन देने, सोसायटी में रखे धान को तत्काल उठाने की मांग भी किसानों की ओर से की गई है. बता दें कि किसानों को कलेक्टोरेट के बाहर चैनल गेट के आगे रोक दिया गया. किसान चैनल गेट के सामने ही बैठकर नारेबाजी कर रहे थे. आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा दिव्यांगों ने भी हिस्सा लिया था.