ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ बीजेपी का सद्भावना उपवास - BJP of goodwill fast against misbehavior

धमतरी में कुरूद के भाजपा कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (Congress workers) की तरफ से दुर्व्यवहार (misbehavior) किए जाने के मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री (former cabinet Minister) अजय चंद्राकर ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने पांडाल लगा कर सद्भावना उपवास (goodwill fasting) किया.

BJP's Sadbhavna fast in connection with the misbehavior of Ajay Chandrakar
अजय चंद्राकर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में बीजेपी का सद्भावना उपवास
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 6:39 PM IST

धमतरीः भाजपा कार्यालय (BJP Office) के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) द्वारा दुर्व्यवहार (misbehavior) किए जाने के मामले पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व कैबिनेट और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर सहित भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय के सामने सद्भावना उपवास किया. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने दोषियों पर कार्रवाई (action against the guilty) नहीं होने पर कोर्ट में जाने की चेतावनी दी.

बीते दिनों युवा कांग्रेस कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को थूकदान देने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में गमछा पहनाने को लेकर झूमाझटकी की नौबत आ गई थी. जिसके बाद से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जिले में भाजपा-कांग्रेस लगातार प्रदर्शन (BJP-Congress Demonstration) कर रही है. यहां तक कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी काला झंडा दिखाने की कोशिश की गई थी. जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी (BJP workers arrested) की हुई थी.

एनसीआरबी की रिपोर्ट पर भाजपा ने साधा निशाना, सूबे के गृह मंत्री को जागने और सीएम को सचेत होने की जरूरत : संजय

पुलिस पर भेदभाव का आरोप

सद्भावना उपवास पर बैठे बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया है कि युवा कांग्रेसियों ने कार्यालय में मारपीट (fight in office) की. लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. बीजेपी विधायक का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के अंदर प्रदर्शन (protest inside the police station) करते हैं. लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बजाय (instead of arrest) पुलिस उन्हें रिश्तेदार की तरह व्यवहार कर रही थी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनादेश विकास के लिए मिला है. लेकिन कांग्रेस इसका दुरुपयोग कर रही है. इधर कांग्रेस सरकार के संसदीय सचिव ने कहा है कि पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. भाजपा जबरदस्ती मामले को तूल दे रही है. बीजेपी नेता अजय चन्द्राकर ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत लड़ाई लड़ने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एसपी, एसडीओपी और युवा कांग्रेसियों के खिलाफ कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है.

धमतरीः भाजपा कार्यालय (BJP Office) के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) द्वारा दुर्व्यवहार (misbehavior) किए जाने के मामले पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व कैबिनेट और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर सहित भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय के सामने सद्भावना उपवास किया. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने दोषियों पर कार्रवाई (action against the guilty) नहीं होने पर कोर्ट में जाने की चेतावनी दी.

बीते दिनों युवा कांग्रेस कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को थूकदान देने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में गमछा पहनाने को लेकर झूमाझटकी की नौबत आ गई थी. जिसके बाद से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जिले में भाजपा-कांग्रेस लगातार प्रदर्शन (BJP-Congress Demonstration) कर रही है. यहां तक कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी काला झंडा दिखाने की कोशिश की गई थी. जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी (BJP workers arrested) की हुई थी.

एनसीआरबी की रिपोर्ट पर भाजपा ने साधा निशाना, सूबे के गृह मंत्री को जागने और सीएम को सचेत होने की जरूरत : संजय

पुलिस पर भेदभाव का आरोप

सद्भावना उपवास पर बैठे बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया है कि युवा कांग्रेसियों ने कार्यालय में मारपीट (fight in office) की. लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. बीजेपी विधायक का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के अंदर प्रदर्शन (protest inside the police station) करते हैं. लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बजाय (instead of arrest) पुलिस उन्हें रिश्तेदार की तरह व्यवहार कर रही थी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनादेश विकास के लिए मिला है. लेकिन कांग्रेस इसका दुरुपयोग कर रही है. इधर कांग्रेस सरकार के संसदीय सचिव ने कहा है कि पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. भाजपा जबरदस्ती मामले को तूल दे रही है. बीजेपी नेता अजय चन्द्राकर ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत लड़ाई लड़ने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एसपी, एसडीओपी और युवा कांग्रेसियों के खिलाफ कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.