ETV Bharat / city

गौरेला में 112 सेवा बनीं वरदान, गाड़ी में मितानिन की मदद से सुरक्षित प्रसव - Parswani village of Gourela

गौरेला में 112 सेवा वरदान साबित हुई है. परिवार की बेटी को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद 112 की मदद से उसे अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया.

Woman gives birth on road in Gourela
गौरेला में 112 सेवा बनीं वरदान
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 7:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पुलिस की 112 आपातकालीन सेवा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. जहां प्रसव पीड़ा में दर्द से कराह रही प्रसूता के परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए 112 की टीम को कॉल किया. जिस पर प्रसूता और परिजनों को लेकर अस्पताल जाने को निकले 112 की टीम ने रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव (Woman gives birth on road) कराया. जिसमें प्रसूता ने एक बेटे को जन्म दिया. बच्चा और माँ दोनों की ठीक है. फिलहाल उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ( Gourela 112 Staff Mitanin helped) है.

गाड़ी में मितानिन की मदद से सुरक्षित प्रसव
कहां का है मामला : गौरेला के दूरस्थ गांव परसवानी (Parswani village of Gourela) में रहने वाली सोनम राठौर 112 की मदद पूरे जीवन नहीं भूल सकेगी. सोनम 9 माह से गर्भवती थी. तभी उसे प्रसव पीड़ा हुई. परिजनों ने सोनम को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों से संपर्क किया.लेकिन वाहन की व्यवस्था नहीं हुई.इसके बाद मितानिन की सलाह पर परिजनों ने 112 आपातकाल सेवा में कॉल किया.कमांड टीम से आदेश मिलते ही 112 की टीम परसवानी पहुंची और सोनम को गाड़ी में मितानिन और परिजनों के साथ बिठाया.लेकिन रास्ते में ही सोनम को पीड़ा होने लगी.जिसके बाद मितानिन और परिजनों की मदद से गाड़ी में ही सोनम का प्रसव करवाया गया.

ये भी पढ़ें- डायल 112 में आशा को मिली जीवन की किरण

मां और बच्चा दोनों है स्वस्थ्य : सोनम का प्रसव हो जाने के बाद 112 का स्टाफ दोनों को लेकर सीधा जिला अस्पताल पहुंचा.जहां अब डॉक्टरी चेकअप के बाद सोनम और नवजात को एडमिट किया गया है. जांच के बाद सोनम और बच्चे को स्वस्थ्य बताया गया है.वहीं परिजन 112 की टीम को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पुलिस की 112 आपातकालीन सेवा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. जहां प्रसव पीड़ा में दर्द से कराह रही प्रसूता के परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए 112 की टीम को कॉल किया. जिस पर प्रसूता और परिजनों को लेकर अस्पताल जाने को निकले 112 की टीम ने रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव (Woman gives birth on road) कराया. जिसमें प्रसूता ने एक बेटे को जन्म दिया. बच्चा और माँ दोनों की ठीक है. फिलहाल उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ( Gourela 112 Staff Mitanin helped) है.

गाड़ी में मितानिन की मदद से सुरक्षित प्रसव
कहां का है मामला : गौरेला के दूरस्थ गांव परसवानी (Parswani village of Gourela) में रहने वाली सोनम राठौर 112 की मदद पूरे जीवन नहीं भूल सकेगी. सोनम 9 माह से गर्भवती थी. तभी उसे प्रसव पीड़ा हुई. परिजनों ने सोनम को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों से संपर्क किया.लेकिन वाहन की व्यवस्था नहीं हुई.इसके बाद मितानिन की सलाह पर परिजनों ने 112 आपातकाल सेवा में कॉल किया.कमांड टीम से आदेश मिलते ही 112 की टीम परसवानी पहुंची और सोनम को गाड़ी में मितानिन और परिजनों के साथ बिठाया.लेकिन रास्ते में ही सोनम को पीड़ा होने लगी.जिसके बाद मितानिन और परिजनों की मदद से गाड़ी में ही सोनम का प्रसव करवाया गया.

ये भी पढ़ें- डायल 112 में आशा को मिली जीवन की किरण

मां और बच्चा दोनों है स्वस्थ्य : सोनम का प्रसव हो जाने के बाद 112 का स्टाफ दोनों को लेकर सीधा जिला अस्पताल पहुंचा.जहां अब डॉक्टरी चेकअप के बाद सोनम और नवजात को एडमिट किया गया है. जांच के बाद सोनम और बच्चे को स्वस्थ्य बताया गया है.वहीं परिजन 112 की टीम को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं.

Last Updated : Aug 26, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.