गौरेला पेंड्रा मरवाही : पुलिस की 112 आपातकालीन सेवा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. जहां प्रसव पीड़ा में दर्द से कराह रही प्रसूता के परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए 112 की टीम को कॉल किया. जिस पर प्रसूता और परिजनों को लेकर अस्पताल जाने को निकले 112 की टीम ने रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव (Woman gives birth on road) कराया. जिसमें प्रसूता ने एक बेटे को जन्म दिया. बच्चा और माँ दोनों की ठीक है. फिलहाल उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ( Gourela 112 Staff Mitanin helped) है.
ये भी पढ़ें- डायल 112 में आशा को मिली जीवन की किरण
मां और बच्चा दोनों है स्वस्थ्य : सोनम का प्रसव हो जाने के बाद 112 का स्टाफ दोनों को लेकर सीधा जिला अस्पताल पहुंचा.जहां अब डॉक्टरी चेकअप के बाद सोनम और नवजात को एडमिट किया गया है. जांच के बाद सोनम और बच्चे को स्वस्थ्य बताया गया है.वहीं परिजन 112 की टीम को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं.