बिलासपुर: राज्य शासन की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि गरीबों और जरूरतमंदों को उसका लाभ मिल सके. कोरोना के कहर के बीच कई योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इसी बीच बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा में स्कूली छात्राओं को शासन की योजना का लाभ पहुंचाया गया.
तखतपुर विधायक रश्मि आशीष ठाकुर ने शासकीय योजनाओं का लाभ देते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरनी में छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया. इस मौके पर साइकिल पाकर छात्राओं का चेहरा खिल उठा. वहीं उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं के भी चेहरे खिल गए.
विधायक ने बढ़ाया छात्राओं का हौसला
विधायक रश्मि आशीष ठाकुर ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चियों को घर से स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी इसलिए साइकिल का वितरण किया गया है. इसके साथ ही साइकिल रहने पर छात्राएं किसी दूसरे पर आश्रित नहीं होंगी और अपने कई काम को खुद आसानी से कर सकेंगी.
छात्राओं ने विधायक को कहा धन्यवाद
इधर साइकिल मिलने पर छात्राएं बेहद खुश नजर आईं और सभी छात्राओं ने कोरोना और लॉकडाउन के बीच साइकिल वितरण किेए जाने पर विधायक रश्मि आशीष ठाकुर को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही विधायक को साइकिल का पूरा सदुपयोग किए जाने का भरोसा भी दिलाया.
पढ़ें- बिलासपुर: मजदूरों को लेकर पहुंची दो ट्रेन, किया गया मेडिकल जांच
इस कार्यक्रम में विधायक ने कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया. इसके साथ ही बचाव के साथ छात्रों को रहने की सलाह देते हुए कोरोना के प्रति जागरूक भी किया. कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति दिखाई दी. साथ ही स्कूूल की सभी छात्राएं भी उपस्थित रही. वहीं मुख्य रूप से प्रधानाचार्य मीनाक्षी ममता मिश्रा और सरपंच रश्मि किरण वस्त्रकार भी मौजूद रहीं.