बिलासपुर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में काम करने वाली युवती को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (rape accused arrested in bilaspur) किया है. पीड़िता व आरोपी एक दूसरे के पड़ोस में किराए के मकान में रहते थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर घटना को अंजाम देता रहा.
क्या है पूरा मामला: बिलासपुर के सदर बाजार के जगदम्बा ज्वेलर्स के पास का मामला है. जगदम्बा ज्वेलर्स के पीछे किराये के मकान में पीड़िता और आरोपी एक दूसरे के पड़ोस के कमरे में रहते थे. इस दौरान आरोपी शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता का दैहिक शोषण करता रहा. पाड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर आरोपी अपनी बहन के शादी हो जाने के बाद शादी करने का भरोसा देता रहा. बाद में आरोपी ने दूसरे समाज की छोटी जाति की लड़की कहकर शादी करने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के बाद क्रेडिट लेने की राजनीति शुरू
पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार: पीड़िता की रिर्पोट पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच की. थाना प्रभारी भारती मरकाम ने टीम गठित कर फरार आरोपी की तलाश की. फरार आरोपी राजेश चन्द्राकर रिपोर्ट दर्ज होने के दिन से ही फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर ग्राम रैतराकला थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार करना स्वीकार किया है. कोतवाली पुलिस आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड के लिए न्यायालय में पेश करेगी.