ETV Bharat / city

बिलासपुर में पुलिस की गिरी हुक्का बार पर गाज, संचालक से बरामद हुआ लाखों का सामान

बिलासपुर में अवैध रूप से हुक्का (hookah illegally) और हुक्का सामग्री बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने ढाई लाख रुपए का सामान जब्त किया है. इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पुलिस अधिकारियों (police officers) को निर्देशित किया था.

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 8:12 PM IST

Police crack down on hookah bar in Bilaspur
बिलासपुर में पुलिस की गिरी हुक्का बार पर गाज

बिलासपुरः अवैध रूप से हुक्का और हुक्का सामग्री बिक्री (hookah material sales) करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया (Police caught the accused). आरोपी के कब्जे से पुलिस ने ढाई लाख रुपए का सामान जब्त किया है. एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पुलिस अफसरों की मीटिंग लेकर हुक्का बार पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद दूसरे ही दिन बिलासपुर पुलिस ने हुक्का सामग्री बेचने वाले आर कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए के हुक्का और सामग्री जब्त किया.

थाना तारबाहर को सूचना मिली कि सीएमडी चौक विघानगर रोड में स्थित स्टाईल बेल्ट का संचालक (style belt operator) हुक्का और हुक्का सामग्री काफी मात्रा में रखा है और हुक्का भी उपलब्ध करा रहा है. सूचना पर एक व्यक्ति को हुक्का पीने और हुक्का सामग्री लेने के लिये रूपए देकर विघानगर रोड स्थित स्टाईल बेल्ट दुकान में भेजा गया. दुकान संचालक द्वारा उस व्यक्ति को हुक्का और हुक्का सामग्री 1 हजार रुपए देते पकड़ाया गया.

घर में आग लगने से नाबालिग बच्ची की जलने से संदिग्ध मौत, आग के कारण अज्ञात

बरामद किया गया करीब ढाई लाख का सामान

मौके पर दुकान संचालक को इस संबंध में नोटिस दिया गया. संचालक के पास कोई वैध कागजात नहीं थे. आरोपी दुकान संचालक पर कोटपा एक्ट के तहत दुकान में रखे 16 हुक्का पाट, 850 नग अलग-अलग फ्लेवर के पैकेट, 12 अलग-अलग फ्लेवर के बड़े डिब्बे,7500 फील्टर, 200 हुक्का पाईप, 60 क्वाईल और अन्य सामान, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है, जब्त किया गया.

बिलासपुरः अवैध रूप से हुक्का और हुक्का सामग्री बिक्री (hookah material sales) करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया (Police caught the accused). आरोपी के कब्जे से पुलिस ने ढाई लाख रुपए का सामान जब्त किया है. एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पुलिस अफसरों की मीटिंग लेकर हुक्का बार पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद दूसरे ही दिन बिलासपुर पुलिस ने हुक्का सामग्री बेचने वाले आर कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए के हुक्का और सामग्री जब्त किया.

थाना तारबाहर को सूचना मिली कि सीएमडी चौक विघानगर रोड में स्थित स्टाईल बेल्ट का संचालक (style belt operator) हुक्का और हुक्का सामग्री काफी मात्रा में रखा है और हुक्का भी उपलब्ध करा रहा है. सूचना पर एक व्यक्ति को हुक्का पीने और हुक्का सामग्री लेने के लिये रूपए देकर विघानगर रोड स्थित स्टाईल बेल्ट दुकान में भेजा गया. दुकान संचालक द्वारा उस व्यक्ति को हुक्का और हुक्का सामग्री 1 हजार रुपए देते पकड़ाया गया.

घर में आग लगने से नाबालिग बच्ची की जलने से संदिग्ध मौत, आग के कारण अज्ञात

बरामद किया गया करीब ढाई लाख का सामान

मौके पर दुकान संचालक को इस संबंध में नोटिस दिया गया. संचालक के पास कोई वैध कागजात नहीं थे. आरोपी दुकान संचालक पर कोटपा एक्ट के तहत दुकान में रखे 16 हुक्का पाट, 850 नग अलग-अलग फ्लेवर के पैकेट, 12 अलग-अलग फ्लेवर के बड़े डिब्बे,7500 फील्टर, 200 हुक्का पाईप, 60 क्वाईल और अन्य सामान, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है, जब्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.