बिलासपुर: आगामी त्योहारों के चलते सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. शहर के कई इलाकों को सील करके पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. जिसमें शहर के सभी राजपत्रित अधिकारी समेत थाना प्रभारी की मौजूदगी में वाहन चेकिंग किया गया. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
राजपत्रित अधिकारी भी रहे उपस्थित
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और संजय ध्रुव और रोहित बघेल के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारी ने रिवर व्यू, महामाया चौक, मंगला चौक, राजेंद्र नगर चौक में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी भी उपस्थित थे.
दस्तावेज ना होने पर की गई कार्रवाई
चेकिंग अभियान के तहत सभी दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन की चेकिंग की गई. जिसमें कई निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. साथ ही जिस वाहन में अनाधिकृत रूप से आपत्तिजनक हॉर्न का इस्तेमाल करते हुए पाए गए, उन पर भी कार्रवाई की गई. दस्तावेज ना होने पर भी कार्रवाई की गई. तीन सवारी वाहन चलाने, नंबर प्लेट को सही ढंग से नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई. अभियान के तहत यातायात पुलिस भी लगातार उपस्थित रही.
कार्रवाई के दौरान महामाया चौक में अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. मोटर व्हीकल के तहत करीब 150 वाहनों पर कार्रवाई की गई. करीब 50 वाहनों को जब्त किया गया. चेकिंग के दौरान 46 क्वार्टर शराब भी बरामद किया गया. बिलासपुर पुलिस ने कहा कि इस तरीके से चेकिंग लगातार जारी रहेगी.