बिलासपुर: हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई करने के लिए जिला अदालतों को निर्देश जारी किए है. जिला अदालतों में जस्टिस मीट प्लेटफार्म के जरिए मामलों की ऑनलाइन सुनवाई की जाएगी. सुप्रीमकोर्ट के निर्देश पर न्याय प्रक्रिया जारी रखने के लिए हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई शुरू की गई थी.
लॉकडाउन की वजह से जिला न्यायालयों में सुनवाई बंद थी. इसे ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने जिला न्यायालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं.इसके लिए ई -कोर्ट के साइट में जस्टिस मीट एप्लीकेशन डाउनलोड किया गया है. अधिवक्ता इस एप्लीकेशन प्लेटफार्म में जाकर मामलों की सुनवाई करेंगे.इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नीलम चंद सांखला ने हाईकोर्ट की वेबसाइट पर आदेश जारी किए हैं.