बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सोमवार से नया रोस्टर लागू किया जा रहा है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिश अरूप कुमार गोस्वामी (Chief Justice of High Court Arup Kumar Goswami) के निर्देश पर नया रोस्टर लागू किया जा रहा है. जिसमे डिविजन बेंच में कुछ बदलाव (Change in Division Bench of Chhattisgarh High Court) किया गया है. 12 सिंगल बेंच है, इनमें से 5 को स्पेशल बेंच बनाया गया है.
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से झटका, जीपी सिंह की जमानत याचिका खारिज
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिविजन बेंच में बदलाव (Change in Division Bench of Chhattisgarh High Court )
चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी के निर्देश पर आगामी सोमवार से हाईकोर्ट का रोस्टर बदल रहा है. अब पहली डिविजन बेंच में चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस गौतम चौरसिया पीआईएल, रिट अपील, हैबियस कार्पस के मामले सुनेंगे. दूसरी डिविजन बेंच में जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस दीपक तिवारी कंपनी अपील, कमर्शियल डीबी मामले, सिविल मामले सुनेंगे. तीसरी डिविजन बेंच में जस्टिस आरसीएस सामंत, जस्टिस अरविंद चंदेल के साथ सारे डिविजन बेंच के क्रिमिनल मामले सुनेंगे. इसके अलावा चीफ जस्टिस समेत जस्टिस सामंत, जस्टिस चंदेल, जस्टिस गौतम चौरडिया की स्पेशल बेंच भी होगी. जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस पी सैम कोशी, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस गौतम चौरसिया, जस्टिस एनके व्यास, जस्टिस एनके चंद्रवंशी सिंगल बेंच में भी सुनवाई करेंगे.