ETV Bharat / city

bilaspur crime news : बिलासपुर के पचपेड़ी में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 5:23 PM IST

bilaspur crime news पचपेड़ी पुलिस ने हत्या के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने गाली गलौज से तंग आकर हत्या की थी. इस केस में पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपी के बारे में पतासाजी की. जिसके कारण हत्यारे को जल्दी पकड़ा जा सका.

बिलासपुर के पचपेड़ी में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर के पचपेड़ी में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : पचपेड़ी थाना क्षेत्र (Pachpedi police station of Bilaspur) के ग्राम गोडाडीह के जंगल खार में मिले युवक की मौत का खुलासा हो गया है. इस घटना को गाली गलौज करने से आहत युवक ने अंजाम दिया था. पचपेड़ी पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि गोडाडीह गांव के लोढ़ाबोर गौठान जंगल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उस पर वार किया था. इसकी सूचना मिलने पर पचपेड़ी पुलिस ने इसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया.

मृतक की हुई शिनाख्त : वहीं गुलशन केंवट ने प्रार्थी के छोटे भाई किशन केंवट घर आकर बताया कि उसका फूफा सनी केंवट की लाश लोढाबोर गौठान के आगे जंगल में पड़ी है. जिसके गले और सिर में गहरा चोट का निशान दिखाई दे रहा है. मामले में पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया.

पुलिस ने बनाई टीमें : आरोपी के पतासाजी के लिए थाने से 3 टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर रवाना की गई. तीनों टीम एक दूसरे से संपर्क में रहकर गोपनीय तरीके से पतासाजी में लगी थी. इस दौरान लोगों एवं ग्रामीणों का ध्यान घटनास्थल की ओर आकर्षित किया गया ताकि आरोपी को पुलिस की जानकारी ना लग सके.

मुखबिर ने दी जानकारी : इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम चिल्हाटी का एक व्यक्ति संदेहास्पद है. संदेही और मृतक के बीच सुबह अटल चौक पर वाद विवाद होते देखा गया था. सूचना पर व्यक्ति को चिल्हाटी मेन रोड उसके घर के पास से घेराबंदी कर पकड़कर थाने लाया गया. पूछताछ करने पर पुलिस को काफी गुमराह करने का प्रयास किया गया. लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी जोहन यादव ने जुर्म स्वीकारते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया.

गाली देने से था नाराज : मृतक ने आरोपी को लोगों के सामने काफी बुरा कहा था. गाली गलौज करके उसे आहत किया था. उसी रंजिश वश आरोपी ने घर से फावड़ा नुमा रपली को लेकर सनी केवट की तलाश शुरु की. इस दौरान लोढाबोर जंगल के पास उसे सनी केंवट मिल गया. जहां उसने उसकी हत्या कर दी.आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हथियार जंगल से बरामद करके उसे जेल भेज दिया गया है.bilaspur crime news

बिलासपुर : पचपेड़ी थाना क्षेत्र (Pachpedi police station of Bilaspur) के ग्राम गोडाडीह के जंगल खार में मिले युवक की मौत का खुलासा हो गया है. इस घटना को गाली गलौज करने से आहत युवक ने अंजाम दिया था. पचपेड़ी पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि गोडाडीह गांव के लोढ़ाबोर गौठान जंगल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उस पर वार किया था. इसकी सूचना मिलने पर पचपेड़ी पुलिस ने इसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया.

मृतक की हुई शिनाख्त : वहीं गुलशन केंवट ने प्रार्थी के छोटे भाई किशन केंवट घर आकर बताया कि उसका फूफा सनी केंवट की लाश लोढाबोर गौठान के आगे जंगल में पड़ी है. जिसके गले और सिर में गहरा चोट का निशान दिखाई दे रहा है. मामले में पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया.

पुलिस ने बनाई टीमें : आरोपी के पतासाजी के लिए थाने से 3 टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर रवाना की गई. तीनों टीम एक दूसरे से संपर्क में रहकर गोपनीय तरीके से पतासाजी में लगी थी. इस दौरान लोगों एवं ग्रामीणों का ध्यान घटनास्थल की ओर आकर्षित किया गया ताकि आरोपी को पुलिस की जानकारी ना लग सके.

मुखबिर ने दी जानकारी : इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम चिल्हाटी का एक व्यक्ति संदेहास्पद है. संदेही और मृतक के बीच सुबह अटल चौक पर वाद विवाद होते देखा गया था. सूचना पर व्यक्ति को चिल्हाटी मेन रोड उसके घर के पास से घेराबंदी कर पकड़कर थाने लाया गया. पूछताछ करने पर पुलिस को काफी गुमराह करने का प्रयास किया गया. लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी जोहन यादव ने जुर्म स्वीकारते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया.

गाली देने से था नाराज : मृतक ने आरोपी को लोगों के सामने काफी बुरा कहा था. गाली गलौज करके उसे आहत किया था. उसी रंजिश वश आरोपी ने घर से फावड़ा नुमा रपली को लेकर सनी केवट की तलाश शुरु की. इस दौरान लोढाबोर जंगल के पास उसे सनी केंवट मिल गया. जहां उसने उसकी हत्या कर दी.आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हथियार जंगल से बरामद करके उसे जेल भेज दिया गया है.bilaspur crime news

Last Updated : Sep 19, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.