ETV Bharat / city

बिलासपुर में आबकारी विभाग की दबिश से हड़कंप - उपायुक्त आबकारी बिलासपुर

Abkari department raids in Bilaspur बिलासपुर में अबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार कार्रवाई की है. 5 प्रकरण में बड़ी मात्रा में महुआ शराब की जब्ती की गई है.

Abkari department raids in Bilaspur
बिलासपुर में अबकारी विभाग के छापेमारी
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 9:56 PM IST

बिलासपुर: अबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की है. 5 प्रकरण में बड़ी मात्रा में महुआ शराब की (Mahua liquor recovered in raid) जब्ती की गई है. पुलिस ने मामले में 5 लोगों के हिरासत में लिया है. अबकारी एक्ट के तहत पकड़े गए आरोपियों पर पर कार्रवाई की जा रही है. छापे के दौरान 96.6 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 905 किलो ग्राम लहान जब्त किया गया है. Abkari department raids in Bilaspur

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: आबकारी विभाग ने जिले के ग्राम घुटकू थाना कोनी, ग्राम लावर खुरुभाटा थाना मस्तूरी, ग्राम कुंआ थाना चकरभाठा में छापेमार कार्रवाई की . यह कार्रवाई कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशन व उपायुक्त आबकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन में की गई. मामले की सूचना आबकारी विभाग को मुखबिर से मिली. जिसके आधार पर ग्राम घुटकू थाना कोनी, ग्राम लावर, ग्राम खुद्दुभाटा थाना मस्तूरी, ग्राम कुंआ थाना चकरभाठा में दबिश (raid of Abkari Department in Bilaspur) दिया गया.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में समय पर कस्टम मीलिंग चावल जमा नहीं करने पर राईस मिलर्स पर कार्रवाई

5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े: मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया.

बिलासपुर: अबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की है. 5 प्रकरण में बड़ी मात्रा में महुआ शराब की (Mahua liquor recovered in raid) जब्ती की गई है. पुलिस ने मामले में 5 लोगों के हिरासत में लिया है. अबकारी एक्ट के तहत पकड़े गए आरोपियों पर पर कार्रवाई की जा रही है. छापे के दौरान 96.6 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 905 किलो ग्राम लहान जब्त किया गया है. Abkari department raids in Bilaspur

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: आबकारी विभाग ने जिले के ग्राम घुटकू थाना कोनी, ग्राम लावर खुरुभाटा थाना मस्तूरी, ग्राम कुंआ थाना चकरभाठा में छापेमार कार्रवाई की . यह कार्रवाई कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशन व उपायुक्त आबकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन में की गई. मामले की सूचना आबकारी विभाग को मुखबिर से मिली. जिसके आधार पर ग्राम घुटकू थाना कोनी, ग्राम लावर, ग्राम खुद्दुभाटा थाना मस्तूरी, ग्राम कुंआ थाना चकरभाठा में दबिश (raid of Abkari Department in Bilaspur) दिया गया.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में समय पर कस्टम मीलिंग चावल जमा नहीं करने पर राईस मिलर्स पर कार्रवाई

5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े: मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.