बिलासपुर/तखतपुर: संबलपुरी के एक किसान के खाते से 1 लाख 60 हजार रुपए किसी ने पार कर लिए. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किसान ने अपना खाता खुलवाया था, जहां से उसे ATM कार्ड जारी किया गया. इस कार्ड के जरिए किसान के खाते से लगातार पैसे निकाले जा रहे थे, जिसकी जानकारी किसान को नहीं थी. जब किसान ने अपनी जमीन बेचने के बाद खाते में रकम जमा कराई और पासबुक अपडेट कराया, तब उसके होश ही उड़ गए. किसान के खाते से पूरी रकम गायब थी. बैंक में पता करने पर मालूम चला कि ATM कार्ड के जरिए रुपए निकाले गए हैं. बैंक से पता चला कि किसान के खाते का ATM कार्ड किसी अन्य व्यक्ति को जारी किया गया है.
बिलासपुर: किसान के खाते से 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस
बैंक की लापरवाही की वजह से संबलपुरी के एक किसान के खाते से एक लाख 60 हजार की रकम पार हो गई. किसान ठाकुर राम साहू ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में खाता खुलवाया था. हाल ही में ठाकुर राम ने अपनी जमीन बेची थी. ठाकुर राम का बेटा विनोद ये रकम बैंक में जमा करवाने पहुंचा था. राशि जमा करने के बाद जब उसने पासबुक अपडेट किया, तो उस खाते से 8 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच कुल 1 लाख 60 हजार की रकम निकाली जा चुकी थी. किसान ने तुरंत इसकी शिकायत बैंक के सीईओ से की, जहां उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात कही.
इस गांव के किसान से पहले भी हो चुकी ठगी
इसके पहले भी इस गांव के रहने वाले राजकुमार कौशिक के खाते से 16 अप्रैल से 29 जून के बीच तकरीबन 6 लाख रुपए ATM कार्ड के जरिए निकाल लिए गए थे. दोनों ही केस में किसान ने ATM कार्ड का आवेदन नहीं दिया था. दोनों खाताधारकों के कार्ड किसी अज्ञात व्यक्ति को जारी कर दिए गए.
अभी तक नहीं आई जांच रिपोर्ट
रामकुमार कौशिक के खाते से राशि फर्जी ATM कार्ड के माध्यम से निकलने की शिकायत के बाद बैंक के सीईओ ने मामले की जांच के लिये एक कमेटी बनाई थी. घटना की शिकायत हुए एक माह से ऊपर हो गया, लेकिन अभी तक विभागीय जांच रिपोर्ट नहीं आई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसानों की गाढ़ी कमाई गंवाने के बाद भी बैंक प्रबंधन मामले में कितनी लापरवाही बरत रहा है.
किसान आक्रोशित, शुक्रवार को घेरेंगे बैंक
संबलपुरी के दो किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी से स्थानीय किसान आक्रोशित हो गए हैं. संबलपुरी सरपंच राजेश कौशिक ने बताया कि बैंक की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है, जबकि विभाग के दोषियों को अब तक ट्रेस नहीं किया गया है. इसके विरोध में शुक्रवार को गांव के किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का घेराव करेंगे.