बिलासपुर : हिर्री पुलिस स्टेशन में उस समय सभी हैरान हो गए जब एक शख्स 'मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजिए' की गुहार लगाते हुए थाने पहुंचा. खजूरी गांव के रहने वाले वेद प्रकाश ने बताया कि पत्नी को शुरू से ही नशे की लत है. नशे में आकर वह मुझे और बच्चों को मारती है. हिर्री पुलिस ने पारिवारिक मामले को देखते हुए काउंसलिंग की बात कही है.
वेद प्रकाश ने बताया कि शादी के वक्त उन्हें अपनी पत्नी की इस आदत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पहले तो वह छिपकर नशा करती थी, लेकिन अब खुलेआम शराब पीने लगी है. रोज शराब पीकर वह बच्चों को मारती है. कई बार समझाने के बाद भी बात नहीं बनी तो परिवारवालों को यह बात बताई. लेकिन उसके बावजूद भी उसकी शराब की लत नहीं छूटी.
सूरजपुर में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
रविवार को विवाद बढ़ने पर पत्नी ने पति को जमकर पीटा. पीड़ित पति ने हिर्री थाने पहुंचकर इस संबंध में पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस काउंसलिंग करेगी. उसके बाद साफ हो पाएगा कि पति का आरोप कितना सही है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और पति-पत्नी को एक साथ थाने पर बुलाया गया है.