ETV Bharat / city

बिलासपुर के दो लाख घरों में तिरंगा लहराने का दावा

बिलासपुर जिले में भी आजादी का जश्न मनाया गया. इस दौरान तकरीबन हर एक घर में तिरंगा लहराया.

Claim of hoisting the tricolor in two lakh houses of Bilaspur
बिलासपुर के दो लाख घरों में तिरंगा लहराने का दावा
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 5:11 PM IST

बिलासपुर : देश की आजादी के 75 वर्ष पर आजादी का अमृत उत्सव (Azadi ka amrit mahotsav) मनाया गया. अमृत उत्सव को महोत्सव के रूप मानते हुए "हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा" (har ghar tiranga abhiyan) का नारा खूब चला. बिलासपुर वासियों ने आजादी के अमृत उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस दौरान लगभग 1 लाख घरों में तिरंगा फहराया गया. पोस्ट ऑफिस और नगर निगम द्वारा वितरित किए गए तिरंगों के आंकड़ों की अगर बात करें तो लगभग एक लाख तिरंगा वितरित किया गया है. वहीं दुकानों और निजी संस्थानों द्वारा तिरंगा वितरण के आंकड़ों को सम्मिलित किया जाए तो जिले में 2 लाख से भी ज्यादा घरों और संस्थानों में देश का तिरंगा लहराया गया.



कितने झंडों की हुई बिक्री : हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के तहत पूरे देश में आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव मनाया गया. इसी के तहत तिरंगा का भी वितरण किया जा रहा था. शहर में डाक विभाग भी इसकी बिक्री कर रहा था. डाक विभाग ने लगभग 40 हजार से भी अधिक झंडे बेचे. जिसमें विभाग को तकरीबन 10 लाख से अधिक राशि प्राप्त हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराया गया. इसमें पोस्ट ऑफिस में झंडे की बिक्री की गई थी.


नगर निगम ने मुफ्त झंडे बांटे : आजादी के अमृत उत्सव में नगर निगम द्वारा निगम कार्यालय में तिरंगा झंडा वितरित किया गया. यहां स्टाल लगाकर झंडा लेने आने वालों को मुफ्त में झंडा वितरित किया गया. इसके अलावा शहर के 70 वार्डों के 70 पार्षदों को सौ-सौ झंडा वार्डों में वितरित करने दिया गया था, साथ ही नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने अलग-अलग संगठनों और कार्यालयों में जाकर लगभग 1000 झंडा वितरित किया. महापौर कार्यालय से भी झंडा वितरित किया गया था. यदि आंकड़ों की बात करें तो नगर निगम लगभग 60 हजार झंडा वितरित किया (har ghar tiranga abhiyan bilaspur) है.



बीजेपी का 80 हजार झंडा बांटने का दावा : भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर जिला संगठन ने दावा किया है कि 12 तारीख से 14 तारीख के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में लगभग 80 हजार झंडे वितरित किए हैं. भाजपा ने हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत शुरुआती दौर में झंडा वितरित करने में कमजोर तो रही, लेकिन 10 अगस्त को झंडा अभियान के संयोजक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के शहर पहुंचकर संगठन सहित कार्यकर्ताओं को इस अभियान को गंभीरता से पूरा करने नसीहत दी थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर जिला ने दावा किया है कि पूरे जिले में उनके और कार्यकर्ताओं के द्वारा लगभग 80 हजार तिरंगा झंडा का वितरण कर दिया गया है. यदि आंकड़ों के दावों की सच्चाई माने तो जिले में ऐसा कोई घर नहीं बचा होगा जहां तिरंगा नहीं लहराया होगा.

बिलासपुर : देश की आजादी के 75 वर्ष पर आजादी का अमृत उत्सव (Azadi ka amrit mahotsav) मनाया गया. अमृत उत्सव को महोत्सव के रूप मानते हुए "हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा" (har ghar tiranga abhiyan) का नारा खूब चला. बिलासपुर वासियों ने आजादी के अमृत उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस दौरान लगभग 1 लाख घरों में तिरंगा फहराया गया. पोस्ट ऑफिस और नगर निगम द्वारा वितरित किए गए तिरंगों के आंकड़ों की अगर बात करें तो लगभग एक लाख तिरंगा वितरित किया गया है. वहीं दुकानों और निजी संस्थानों द्वारा तिरंगा वितरण के आंकड़ों को सम्मिलित किया जाए तो जिले में 2 लाख से भी ज्यादा घरों और संस्थानों में देश का तिरंगा लहराया गया.



कितने झंडों की हुई बिक्री : हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के तहत पूरे देश में आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव मनाया गया. इसी के तहत तिरंगा का भी वितरण किया जा रहा था. शहर में डाक विभाग भी इसकी बिक्री कर रहा था. डाक विभाग ने लगभग 40 हजार से भी अधिक झंडे बेचे. जिसमें विभाग को तकरीबन 10 लाख से अधिक राशि प्राप्त हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराया गया. इसमें पोस्ट ऑफिस में झंडे की बिक्री की गई थी.


नगर निगम ने मुफ्त झंडे बांटे : आजादी के अमृत उत्सव में नगर निगम द्वारा निगम कार्यालय में तिरंगा झंडा वितरित किया गया. यहां स्टाल लगाकर झंडा लेने आने वालों को मुफ्त में झंडा वितरित किया गया. इसके अलावा शहर के 70 वार्डों के 70 पार्षदों को सौ-सौ झंडा वार्डों में वितरित करने दिया गया था, साथ ही नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने अलग-अलग संगठनों और कार्यालयों में जाकर लगभग 1000 झंडा वितरित किया. महापौर कार्यालय से भी झंडा वितरित किया गया था. यदि आंकड़ों की बात करें तो नगर निगम लगभग 60 हजार झंडा वितरित किया (har ghar tiranga abhiyan bilaspur) है.



बीजेपी का 80 हजार झंडा बांटने का दावा : भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर जिला संगठन ने दावा किया है कि 12 तारीख से 14 तारीख के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में लगभग 80 हजार झंडे वितरित किए हैं. भाजपा ने हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत शुरुआती दौर में झंडा वितरित करने में कमजोर तो रही, लेकिन 10 अगस्त को झंडा अभियान के संयोजक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के शहर पहुंचकर संगठन सहित कार्यकर्ताओं को इस अभियान को गंभीरता से पूरा करने नसीहत दी थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर जिला ने दावा किया है कि पूरे जिले में उनके और कार्यकर्ताओं के द्वारा लगभग 80 हजार तिरंगा झंडा का वितरण कर दिया गया है. यदि आंकड़ों के दावों की सच्चाई माने तो जिले में ऐसा कोई घर नहीं बचा होगा जहां तिरंगा नहीं लहराया होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.