गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी में चौकी से महज 200 मीटर दूर युवक की सिर कटी लाश (Beheaded body found in Kotmi of Pendra) मिली है. बिना सिर की लाश की जानकारी पुलिस को लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शिनाख्त भी कर ली है. कपड़ों से युवक की पहचान अंकित श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वह पिछले 5 सितंबर से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोटमी चौकी में दर्ज कराई गई थी. Pendra Crime News
पुलिस हर एंगल से मामले की कर रही जांच: बिना सिर की लाश मिलने से स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस भी सकते में आ गई. हालांकि शव के ऊपर नायलॉन की रस्सी पेड़ से लटकी हुई थी, जिससे यह भी कयास लगाया जा रहा है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर भेजी गई है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस मामले में कुछ कहने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस ने गुमशुदगी के दो मामलो में 3 नाबालिगों को खोज निकाला
क्या कहती है पुलिस: जीपीएम पुलिस अधीक्षक इंद्रा कल्याण एलेसेला ने बताया कि '' कोटमी क्षेत्र में एक बॉडी मिली है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. 5 सितंबर से व्यक्ति मिसिंग था. शव के पास नॉयलान की रस्सी मिली है. ऐसा लग रहा है कि फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है. सुसाइड के बाद बॉडी के वजन की वजह से शरीर से सिर अलग हो गया, लेकिन अभी जांच चल रही है. उसके बाद हम स्पष्ट रूप से बता पाएंगे.'' पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.