ETV Bharat / city

सरकार की गाय गौठान की योजना फेल: धरमलाल कौशिक

बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक में मौजूद गौठान में 9 मवेशियों की मौत हो गई है. इससे पहले भी क्षेत्र में 4 मवेशियों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इन मवेशियों की मौत भूख से हुई है. इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Masturi Gauthan
मस्तूरी गौठान
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 8:05 AM IST

बिलासपुर: जिले में लगातार मवेशियों की मौत से पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है. शहर में लगातार मवेशियों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस विषय में राजनीति भी गरमाई हुई है. इस बीच मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी गौठान में 9 मवेशियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन मवेशियों की मौत भूख से हुई है. गौवंशों की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की गाय गौठान की योजना फेल साबित हो रही है. गौठानो में भारी अव्यवस्था है. एक के बाद एक गायों की मौत हो रही है. वहीं मस्तूरी विधायक ने भी इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

पढ़ें- गोधन न्याय योजना, चारा घोटाले की दिशा में जा रही:विष्णु देव साय

भूख-प्यास से मवेशियों ने तोड़ा दम

बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में एक साथ 9 मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है. सभी मवेशियों को गौठान के अंदर तिरपाल में ठूंसकर रखा गया था. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान इन मवेशियों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था गौठान में नहीं की गई थी.आखिरकार मवेशियों ने भूख-प्यास से दम तोड़ दिया, जिसके बाद मवेशियों के शव को खुले मैदान में रख दिया गया और अब इन मवेशियों के शव को उठाने की कोशिश की जा रही है.

तिरपाल में थे 19 मवेशी

तिरपाल में कुल 19 मवेशियों को रखा गया था, जिनमें से कईयों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है. बता दें कि मस्तूरी ब्लॉक की ये दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले भी 4 मवेशियों की मौत हो चुकी है. मवेशियों की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

विधायक ने जमकर कांग्रेस पर साधा निशाना

मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने मवेशियों की मौत को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार की गौठान योजना फेल हो रही है. गौठानों में भारी अव्यवस्था है. एक के बाद एक मवेशियों की मौत हो रही है. यही नहीं विधायक बांधी ने ये आरोप भी लगाया है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सरकार के दबाव में मामले को दबाने में लगे हुए हैं. उन्होंने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

बिलासपुर में पांचवीं घटना

जिले की यह पांचवीं घटना है. इससे पहले ग्राम पंचायत लोहरसी में 45 मवेशियों की मौत हो चुकी है. तखतपुर ब्लॉक में भी ऐसी घटना घट चुकी है. मोपका क्षेत्र में 6, मड़ई में 4 और मेड़पाड़ में 47 मवेशियों की मौत हो चुकी है. इन मौतों के मद्देनजर विपक्ष पहले भी हमलावर नजर आया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

अंबिकापुर दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में लगातार हो रही मवेशियों की मौत को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा-घुरुवा-बाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. प्रदेश को सरकार ने चारागाह बना दिया है.कांग्रेस आज गौ भक्त बन रही है, लेकिन प्रदेश के गौठानों में मवेशियों की लगातार मौतें हो रही हैं.

बिलासपुर: जिले में लगातार मवेशियों की मौत से पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है. शहर में लगातार मवेशियों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस विषय में राजनीति भी गरमाई हुई है. इस बीच मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी गौठान में 9 मवेशियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन मवेशियों की मौत भूख से हुई है. गौवंशों की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की गाय गौठान की योजना फेल साबित हो रही है. गौठानो में भारी अव्यवस्था है. एक के बाद एक गायों की मौत हो रही है. वहीं मस्तूरी विधायक ने भी इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

पढ़ें- गोधन न्याय योजना, चारा घोटाले की दिशा में जा रही:विष्णु देव साय

भूख-प्यास से मवेशियों ने तोड़ा दम

बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में एक साथ 9 मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है. सभी मवेशियों को गौठान के अंदर तिरपाल में ठूंसकर रखा गया था. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान इन मवेशियों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था गौठान में नहीं की गई थी.आखिरकार मवेशियों ने भूख-प्यास से दम तोड़ दिया, जिसके बाद मवेशियों के शव को खुले मैदान में रख दिया गया और अब इन मवेशियों के शव को उठाने की कोशिश की जा रही है.

तिरपाल में थे 19 मवेशी

तिरपाल में कुल 19 मवेशियों को रखा गया था, जिनमें से कईयों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है. बता दें कि मस्तूरी ब्लॉक की ये दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले भी 4 मवेशियों की मौत हो चुकी है. मवेशियों की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

विधायक ने जमकर कांग्रेस पर साधा निशाना

मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने मवेशियों की मौत को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार की गौठान योजना फेल हो रही है. गौठानों में भारी अव्यवस्था है. एक के बाद एक मवेशियों की मौत हो रही है. यही नहीं विधायक बांधी ने ये आरोप भी लगाया है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सरकार के दबाव में मामले को दबाने में लगे हुए हैं. उन्होंने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

बिलासपुर में पांचवीं घटना

जिले की यह पांचवीं घटना है. इससे पहले ग्राम पंचायत लोहरसी में 45 मवेशियों की मौत हो चुकी है. तखतपुर ब्लॉक में भी ऐसी घटना घट चुकी है. मोपका क्षेत्र में 6, मड़ई में 4 और मेड़पाड़ में 47 मवेशियों की मौत हो चुकी है. इन मौतों के मद्देनजर विपक्ष पहले भी हमलावर नजर आया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

अंबिकापुर दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में लगातार हो रही मवेशियों की मौत को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा-घुरुवा-बाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. प्रदेश को सरकार ने चारागाह बना दिया है.कांग्रेस आज गौ भक्त बन रही है, लेकिन प्रदेश के गौठानों में मवेशियों की लगातार मौतें हो रही हैं.

Last Updated : Aug 31, 2020, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.