सरगुजा : जिले के वाट्सअप ग्रुपों में इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमे अपर कलेक्टर तनुजा सलाम, और गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव समेत अन्य कर्मचारी दिख रहे हैं. इस वीडियो में अपर कलेक्टर तनुजा सलाम किसी अधिकारी पर बेहद भड़की हुई (Video of Additional Collector Tanuja Salam) हैं. आत्मानंद स्कूल की सूची में एक छात्र का नाम दो बार होने पर नाराजगी दिख रही है.
महिला अधिकारी भूली मर्यादा : इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर दिया जो मर्यादित नही है. अपर कलेक्टर जिस शख्स पर नाराज हैं. वो एक शिक्षक हैं, और शिक्षक से ऐसी भाषा का इस्तेमाल अजीब लग रहा है.
कहां का है वीडियो : ये वीडियो सरगुजा जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय नर्मदापुर में काउंसलिंग कराने पहुंची सरगुजा अपर कलेक्टर तनुजा सलाम की अमर्यादित भाषा शैली से बात करने का (women officer forgot dignity in surguja ) है. जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
क्यों भड़की थीं अपर कलेक्टर : स्वामी आत्मानंद विद्यालय नर्मदापुर (Swami Atmanand Vidyalaya Narmadapur) में काउंसलिंग के लिए प्रभारी बनकर पहुंची अपर कलेक्टर तनुजा सलाम उस वक्त भड़क गई जब लिस्ट में एक बच्ची का नाम रिपीट हो गया. इस पर अपर कलेक्टर तनुजा सलाम ने सार्वजनिक रूप से मंच पर ही अपनी अमर्यादित भाषा शैली से यह बिगड़े बोल बोलते हुए नजर आई. यहां पर अपर कलेक्टर ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उसे हम लिख भी नहीं सकते.
वीडियो में क्या बोलती नजर आई अधिकारी : इस वीडियो में महिला अधिकारी जो शब्द कह रही हैं वो तो हम नहीं लिख सकते लेकिन उसके भाव को जरुर बता सकते हैं. उन्होंने कहा ' #$%$&& लोग एक ही नाम को बार बार रिपीट कर दिए हैं काउंसलिंग सही नहीं हुई तो मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी, लिखकर दो नहीं तो मैं काउंसलिंग स्थगित करती हूं '' ये शब्द कहते हुए बार-बार अपर कलेक्टर तनुजा सलाम अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करती हुई नजर आ रही (Video of Additional Collector Tanuja Salam ) हैं.
ईटीवी भारत नहीं करता वीडियो की पुष्टि : हालांकि यह वीडियो सच है या फिर यह किसी तरह की साजिश है. यह नहीं कहा जा सकता, कहीं यह वीडियो साउंड टेम्परिंग करके क्रिएट तो नही किया है. इन सब बिंदुओं पर भी जांच होनी चाहिए. फिलहाल प्रशासन के तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया भी अब तक नही आई है.