अम्बिकापुर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरच्युरी में फ्रीजर नहीं होने से तीन दिन में ही शव की हालत खराब हो चुकी है. दरअसल 19 अगस्त की रात तीन अज्ञात व्यक्ति एक घायल युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे थे. अस्पताल पहुंचाने के बाद तीनों युवक घायल को छोड़कर भाग गए.
पढ़ें: सरगुजा: मक्के की फसलों पर 'अमेरिकी' अटैक, चिंता में डूबा अन्नदाता
वहीं अस्पताल में युवक का इलाज लावारिस की तरह होता रहा. दूसरे दिन 20 अगस्त को अज्ञात युवक की मौत हो गई. मृतक की आयु 21 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है. मौत होने के बाद अस्पताल प्रबंधक ने शव को मरच्युरी में रखवा दिया और परिजनों का इंतजार करने लगे. शव में कीड़े पड़ गए थे, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल और पुलिस प्रबंधक ने नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर शव को दफन करवा दिया.
पुलिसकर्मियों ने बरती लापरवाही
घायल युवक की मौत के बाद पुलिसकर्मियों ने भी इसकी शिनाख्त में लापरवाही बरती है. मामले में न तो नजदीकी थाना और चौकी क्षेत्र में कोई सूचना दी गई और न ही पुलिस ने स्थानीय स्तर पर इसके पहचान के लिए कोई प्रयास किया. शव को बदहाल और सीलन भरे मरच्युरी कक्ष में बगैर फ्रीजर के ही रखवा दिया.