पलामू: झारखंड के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह में सरगुजा की आर्केस्ट्रा डांसर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक डांसर का नाम कलावती पावली है जो सरगुजा के कोपटहरी गांव की रहने वाली है. मृतका आर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करती थी और कुछ समय से झारखंड के पलामू जिले के नावाडीह के चंद्रिका यादव के घर में रह रही थी. सोमवार को मृतका का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला था. जानकारी मिलने के बाद विश्रामपुर थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भिजवाया. (Surguja orchestra dancer body found in Jharkhand)
Kawardha Crime News: कवर्धा में फार्म हाउस के सामने मर्डर, पुलिस ने आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार
झारखंड के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला पूरी तरह से संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या. कलावती के साथ रहने वाले साथी डांसर फरार हैं. पुलिस के अनुसार लड़की सुमित डांस ग्रुप के साथ काम करती थी. यह ग्रुप छत्तीसगढ़ से लड़कियों को लाकर अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजन करता था. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. दूसरे डांसरों को खोजने के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. मृतक के परिजन पलामू के लिए रवाना हो चुके हैं.