सरगुजा: मैनपाट महोत्सव 2022 का आगाज 11 मार्च से होगा. शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आना प्रस्तावित है. मैनपाट महोत्सव में स्थानीय कलाकार के साथ नामचीन कलाकारों की भी मौजूदगी होगी. मैनपाट महोत्सव के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय कवि और गीतकार कुमार विश्वास मुख्य आकर्षण रहेंगे. छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मंच पर दिया जायेगा. अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के ही कलाकार नासिर और निन्दर की सूफियाना प्रस्तुति होगी.
मैनपाट महोत्सव में पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि महोत्सव में पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. सभी तैयारियां 9 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी. 10 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा. इस बार मैनपाट महोत्सव में संस्कृति, पर्यटन, स्थानीय खान-पान को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. छतीसगढ़ी कला संस्कृति के विविध आयाम रहेंगे.
मैनपाट महोत्सव 2022 का भव्य आयोजन
छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी मैनपाट महोत्सव 2022 को भव्य, आकर्षक और प्रभावी बनाएं. पिछले सालों से इस बार का आयोजन अलग होना चाहिए. देश-दुनिया में मैनपाट महोत्सव की लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है. मैनपाट महोत्सव का आयोजन मनोरंजन के लिए ही नहीं है बल्कि यह विकास के मॉडल का पैमाना भी है. यहां सड़कों का जाल बिछा है. विकास के कई काम हुए हैं. यह सब मैनपाट महोत्सव की ही देन है. मैनपाट के सभी टूरिस्ट पॉइंट तक पहुंच मार्ग दुरस्त करें. साइन बोर्ड लगवाएं. सामुदायिक शौचालय भी बनवाएं. सामुदायिक शौचालय का संचालन महिला समूहों को दें ताकि रोजगार के साथ देख-रेख भी हो सके. सभी पॉइन्ट पर हाई मास्ट लाइट लगवाएं.
International Women's Day 2022 : बेटियों को आजादी मिले तो लहरा सकती हैं कामयाबी का परचम : ममता अहार
दरिमा-नवानगर रोड को तेजी से ठीक कराएं
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि मैनपाट महोत्सव में कानून और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हों. पुलिस की तैनाती पर्याप्त रखें. पुलिस सुरक्षा में यह भी ध्यान रखें कि अनावश्यक किसी को परेशानी न हो. विवाद की स्थिति न बने. महोत्सव में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए बैठक व्यवस्था हो. उन्होंने अधिकारी-कर्मचारी के परिवार के सदस्यों के लिए एक दिन विशेष बैठक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं ताकि महोत्सव ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी भी परिवार के साथ बैठकर महोत्सव का आनंद ले पाएं.