ETV Bharat / city

'कलाकारों को दी जाएगी अनुदान राशि' - Food Minister Amarjeet Bhagat

मंत्री अमरजीत भगत सोमवार को सरगुजा दौरे पर थे. भगत आदिवासी संस्कृति लोकनृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने राशन कार्ड और कलाकारों को अनुदान राशि दिए जाने की बात कही.

Minister Amarjeet Bhagat said that government will give grant money to artists
मंत्री अमरजीत भगत
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 2:21 PM IST

सरगुजा : खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौली के शांतिपारा हाई स्कूल में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय आदिवासी संस्कृति लोकनृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. भगत ने स्वच्छता दीदियों के मांग पर नवीन विहान भवन निर्माण की स्वीकृति दी. 36 करमा, शैला और सुआ नर्तक दलों सहित 164 हितग्राहियों को 13 लाख 96 हजार रुपए का चेक दिया.

Minister Amarjeet Bhagat said that government will give grant money to artists
कार्यक्रम में हुए शामिल
कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे सबके घर में राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है. इसके लिए सभी परिवारों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. राशन कार्ड बनाने में अधिकारी या कर्मचारी गड़बड़ी करते हैं तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमारा मुख्य उद्देश्य सस्ता चावल सबका अधिकार है, जिसके तहत प्रदेश के सभी वर्ग के व्यक्तियों को राशन पहुंचाया जा रहा है. पूर्ववर्ती सरकार ने राशन कार्ड सत्यापन के नाम पर परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया था लेकिन हमारी सरकार परिवार के छूटे हुए सदस्यों को ढूंढकर उनका नाम जोड़ने का काम कर रही है.'
Minister Amarjeet Bhagat said that government will give grant money to artists
भूमिपूजन किया

पढ़ें- अरपा महोत्सव का आगाज, जानें क्या हैं आज के कार्यक्रम

लोक कलाकारों को दी जाएगी राशि


मंत्री भगत ने कहा कि 'कोरोना संकट के दौर में भी इस खरीफ वर्ष में समर्थन मूल्य में रिकार्ड धान की खरीदी हुई है. धान बेचने में किसानों की सुवाधाओं का ध्यान रखा गया. बारदाने की कमी होते हुए भी किसानों का पूरा धान खरीदा गया. खाद्य मंत्री ने कहा लोक कलाकारों को पहचान देने के लिए प्रदेश का संस्कृति विभाग लोक कलाकारों का पंजीयन कर रहा है. संस्कृति विभाग की संस्था चिन्हारी में पंजीयन होने के बाद लोक कलाकारों को पंजीयन नम्बर दिया जाएगा. चिन्हारी में पंजीकृत लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग हर साल अनुदान देगी. यह अनुदान की राशि सीधे लोक कलाकारों के बैंक खाते में जमा की जाएगी.'

मांदर की थाप पर थिरके मंत्री

मंत्री भगत करमा, शैला नर्तक दलों को प्रोत्साहित करने के लिए मांदर की थाप पर थिरके. मांदर के साथ उन्होंने करमा गीत भी गाया. खाद्य मंत्री ने ग्राम चिरगा में पुलिया निर्माण का भूमि पूजन भी किया.

सरगुजा : खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौली के शांतिपारा हाई स्कूल में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय आदिवासी संस्कृति लोकनृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. भगत ने स्वच्छता दीदियों के मांग पर नवीन विहान भवन निर्माण की स्वीकृति दी. 36 करमा, शैला और सुआ नर्तक दलों सहित 164 हितग्राहियों को 13 लाख 96 हजार रुपए का चेक दिया.

Minister Amarjeet Bhagat said that government will give grant money to artists
कार्यक्रम में हुए शामिल
कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे सबके घर में राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है. इसके लिए सभी परिवारों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. राशन कार्ड बनाने में अधिकारी या कर्मचारी गड़बड़ी करते हैं तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमारा मुख्य उद्देश्य सस्ता चावल सबका अधिकार है, जिसके तहत प्रदेश के सभी वर्ग के व्यक्तियों को राशन पहुंचाया जा रहा है. पूर्ववर्ती सरकार ने राशन कार्ड सत्यापन के नाम पर परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया था लेकिन हमारी सरकार परिवार के छूटे हुए सदस्यों को ढूंढकर उनका नाम जोड़ने का काम कर रही है.'
Minister Amarjeet Bhagat said that government will give grant money to artists
भूमिपूजन किया

पढ़ें- अरपा महोत्सव का आगाज, जानें क्या हैं आज के कार्यक्रम

लोक कलाकारों को दी जाएगी राशि


मंत्री भगत ने कहा कि 'कोरोना संकट के दौर में भी इस खरीफ वर्ष में समर्थन मूल्य में रिकार्ड धान की खरीदी हुई है. धान बेचने में किसानों की सुवाधाओं का ध्यान रखा गया. बारदाने की कमी होते हुए भी किसानों का पूरा धान खरीदा गया. खाद्य मंत्री ने कहा लोक कलाकारों को पहचान देने के लिए प्रदेश का संस्कृति विभाग लोक कलाकारों का पंजीयन कर रहा है. संस्कृति विभाग की संस्था चिन्हारी में पंजीयन होने के बाद लोक कलाकारों को पंजीयन नम्बर दिया जाएगा. चिन्हारी में पंजीकृत लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग हर साल अनुदान देगी. यह अनुदान की राशि सीधे लोक कलाकारों के बैंक खाते में जमा की जाएगी.'

मांदर की थाप पर थिरके मंत्री

मंत्री भगत करमा, शैला नर्तक दलों को प्रोत्साहित करने के लिए मांदर की थाप पर थिरके. मांदर के साथ उन्होंने करमा गीत भी गाया. खाद्य मंत्री ने ग्राम चिरगा में पुलिया निर्माण का भूमि पूजन भी किया.

Last Updated : Feb 9, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.