बलरामपुर : जिले के तांबेश्वर ग्राम पंचायत में 'सरकार तुंहर द्वार' के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया (Jan Samadhan camp organized in Tambeshwar Gram Panchayat) गया. इस समाधान शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय सहित आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का समाधान किया. इस जन समाधान शिविर में अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह, तहसीलदार विनीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े- नगर पंचायत रामानुजगंज में अफसरों ने सुनी लोगों की समस्याएं, मौके पर समाधान
अधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं : जिला स्तरीय जन समाधान शिविर में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुधन विकास सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. उन्होंने अपने-अपने विभागों से संबंधित समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान(Solving problems in Balrampur Jan Samadhan Camp) किया.