सरगुजा: लॉकडाउन के बीच प्रदेश में अन्य राज्य से आए मजदूर फंसे हुए हैं. इन्हीं में से एक मजदूर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शनिवार की सुबह अंबिकापुर के मिलनपारा में लोगों के बीच हड़कंप मच गया जब श्याम लॉज की छत के ऊपर फांसी से लटका शव लोगों ने देखा.
हरियाणा के पानीपथ का रहने वाला राकेश लॉकडाउन से पहले अंबिकापुर शहर आया था. यहां फेरी कर जूता-चप्पल बेच कर अपना जीवन-यापन कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन में फंसे होने की वजह से 12 से अधिक फेरी वाले श्याम लॉज हॉल में रुके हुए थे. साथियों ने बताया कि बीती रात तक राकेश रोज की तरह छत पर गया था, लेकिन जब सुबह हॉल में वह नहीं दिखा तो उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच छत पर जाने पर कपड़े सुखाने वाली रस्सी से फांसी लगी हुई लाश दिखी. इसकी सूचना साथियों ने चौकी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इधर मृतक के शव को भेजने के लिए जिला प्रशासन से बात की जा रही है.