ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ को मिला पहला गोधन एम्पोरियम, पढ़िए यहां क्या-क्या मिलेगा - गोधन एम्पोरियम में सामान

प्रदेश के पहले गोधन एम्पोरियम का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्धाटन किया. एम्पोरियम में गोधन से बने सभी उत्पाद मिलेंगे.

cm-baghel-will-inaugurate-chhattisgarh-first-godhan-emporium-in-surguja
गोधन एम्पोरियम
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 2:26 PM IST

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश के पहले गोधन एम्पोरियम का उद्धाटन किया. एम्पोरियम में गोधन से निर्मित सभी उत्पाद मिलेंगे. समूह की महिलाओं का मार्केटिंग में आत्मविश्वास बढ़ेगा. ये समूह की महिलाओं के लए आय का बेहतर जरिया बनेगा. रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. अंबिकापुर का गोधन एम्पोरियम प्रदेश के लिए एक मॉडल साबित हो सकता है.

गोधन एम्पोरियम का उद्धाटन

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज दो दिवसीय सूरजपुर दौरा, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

गोधन एम्पोरियम में गोबर की लकड़ी, ईंट, दीये, धूप-बत्ती, अगरबत्ती, खिलौने, सजावटी सामान मिलेंगे. समूह की महिलाओं द्वारा गोबर और बेसन के साथ अन्य प्राकृतिक उत्पाद के मिश्रण को लड्डू के आकार देकर तैयार किया जा रहा है. ये केवल 10 दिन में बन जाता है.

cm-baghel-will-inaugurate-chhattisgarh-first-godhan-emporium-in-surguja
गोधन एम्पोरियम

मुख्यमंत्री करेंगे कुक्कुट आश्रय का उद्घाटन

इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने अंबिकापुर जनपद अंतर्गत आदर्श गौठान केशवपुर में कुक्कुट आश्रय का किया. उन्होंने गोठान का जायजा भी लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री किसानों को गौठान में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट भी वितरित किया.

cm-baghel-will-inaugurate-chhattisgarh-first-godhan-emporium-in-surguja
गोधन एम्पोरियम
  • सीएम अंबिकापुर के पीजी कालेज ग्राउंड में दोपहर 12.45 बजे आयोजित सभा में शामिल हुए.
  • सीएम दोपहर 2.45 बजे पीजी कालेज ग्राउंड अंबिकापुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचेंगे.
  • सूरजपुर में आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे.

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश के पहले गोधन एम्पोरियम का उद्धाटन किया. एम्पोरियम में गोधन से निर्मित सभी उत्पाद मिलेंगे. समूह की महिलाओं का मार्केटिंग में आत्मविश्वास बढ़ेगा. ये समूह की महिलाओं के लए आय का बेहतर जरिया बनेगा. रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. अंबिकापुर का गोधन एम्पोरियम प्रदेश के लिए एक मॉडल साबित हो सकता है.

गोधन एम्पोरियम का उद्धाटन

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज दो दिवसीय सूरजपुर दौरा, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

गोधन एम्पोरियम में गोबर की लकड़ी, ईंट, दीये, धूप-बत्ती, अगरबत्ती, खिलौने, सजावटी सामान मिलेंगे. समूह की महिलाओं द्वारा गोबर और बेसन के साथ अन्य प्राकृतिक उत्पाद के मिश्रण को लड्डू के आकार देकर तैयार किया जा रहा है. ये केवल 10 दिन में बन जाता है.

cm-baghel-will-inaugurate-chhattisgarh-first-godhan-emporium-in-surguja
गोधन एम्पोरियम

मुख्यमंत्री करेंगे कुक्कुट आश्रय का उद्घाटन

इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने अंबिकापुर जनपद अंतर्गत आदर्श गौठान केशवपुर में कुक्कुट आश्रय का किया. उन्होंने गोठान का जायजा भी लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री किसानों को गौठान में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट भी वितरित किया.

cm-baghel-will-inaugurate-chhattisgarh-first-godhan-emporium-in-surguja
गोधन एम्पोरियम
  • सीएम अंबिकापुर के पीजी कालेज ग्राउंड में दोपहर 12.45 बजे आयोजित सभा में शामिल हुए.
  • सीएम दोपहर 2.45 बजे पीजी कालेज ग्राउंड अंबिकापुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचेंगे.
  • सूरजपुर में आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे.
Last Updated : Dec 14, 2020, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.