सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के छात्रों के लिए इस साल अच्छी खबर आई है. एमसीआई ने वर्ष 2020-21 के लिए कॉलेज को मान्यता दे दी है. मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर को वर्ष 2020-21 के लिए पांचवे शैक्षणिक सत्र की मान्यता मिली गई है. 2017 और 19 में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज का जीरो ईयर घोषित हो चुका था, जिसके बाद लगातार इसकी मान्यता को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती थी.
पढ़ें- बलरामपुर रेप केस: मंत्री डहरिया के बयान पर क्या है सरगुजा की बेटियों की प्रतिक्रिया
वर्ष 2016 में शुरू हुए इस मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 2 वर्षों के बैच की ही पढ़ाई हो रही है, जिसमें 2016 और 2018 के बैच के मेडिकल छात्र पढ़ रहे हैं. 2017 और 2019 में जीरो ईयर घोषित होने के बाद इस वर्ष की पढ़ाई नहीं हो रही है.
लगातार मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी की वजह से एमसीआई ने अपने हर निरीक्षण में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज की कमियां गिनाकर उसे दूर करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जिन वर्षों में कमियां अधिक पाई गई उन वर्षों को एमसीआई ने जीरो ईयर घोषित कर दिया और कई छात्र मेडिकल सीट से वंचित रह गये. अब मेडिकल कॉलेज के नए भवन का निर्माण भी तीव्र गति से चल रहा है और बार-बार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निरीक्षण करते रहने की वजह से इस वर्ष मेडिकल कॉलेज ने एमसीआई के बताए सभी मानकों का पालन किया जिसका बाद मान्यता मिली है.
डीन ने छात्रों की दी शुभकामना
कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष एमसीआई की टीम अम्बिकापुर नहीं आई थी. हाल ही में 15 सितंबर को एमसीआई ने ऑनलाइन निरीक्षण किया था, जिसके बाद यह परिणाम सामने आए हैं. वर्ष 2020-21 में मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने पर मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के डीन डॉ रमनेश मूर्ति ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.