अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. परीक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर BJYM कार्यकर्ताओं ने पीएससी का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने न्यायिक जांच की मांग भी की है.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2019 में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में शामिल एक छात्र ने शिकायत की है कि लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया है.
पढ़ें- शिक्षक भर्ती मामले पर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
इस शिकायत के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. BJYM ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले की न्यायिक जांच कर दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.