ETV Bharat / city

सरगुजा: युवती का फोटो शेयर कर अश्लील टिप्पणी करने वाले युवक गिरफ्तार

सरगुजा के सीतापुर में युवती का फोटो और अश्लील मैसेज व्हाट्सएप पर शेयर करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही युवक रायगढ़ के धरमजयगढ़ के रहने वाले हैं दोनों के खिलाफ IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

2 youths shared photos of girl on social sites are arrested in surguja
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 2:53 PM IST

सरगुजा: जिले के सीतापुर पुलिस ने अश्लील मैसेज भेजने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के खिलाफ व्हाट्सएप के जरिए युवती की फोटो के साथ अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है. युवती की भाई की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर उन्हें गिरफ्तार किया है.

अश्लील टिप्पणी करने वाले युवक गिरफ्तार

पढ़ें- कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन

सीतापुर थाने में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ जेलपारा निवासी देवनारायण यादव और आमापाली निवासी नरेश यादव के खिलाफ युवती पर अश्लील टिप्पणी करने और मैसेज भेजने का आरोप लगा था. सीतापुर थाना प्रभारी मनीष ध्रुवे ने बताया कि दोनों आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर बनेया निवासी युवती की फोटो और अश्लील मैसेज भेजा था और वॉइस मैसेज के जरिए अभद्र टिप्पणी की थी. इस संबंध में युवती के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को धरमजयगढ़ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत खारिज होने पर उन्हें सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा साइबर क्राइम

छत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर क्राइम को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. ऑनलाइन अपराधियों पर कड़ी नजर रख रही है. प्रदेश में फेक आईडी बनाकर ठगी और वसूली के केस सामने आ रहे हैं. सोशल साइट्स के जरिए युवतियों की फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत भी पुलिस को मिल रही है. कुछ दिन पहले ही कोरबा के एसपी की फेक आईडी बनाकर वसूली करने का केस सामने आया था. छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है.

सरगुजा: जिले के सीतापुर पुलिस ने अश्लील मैसेज भेजने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के खिलाफ व्हाट्सएप के जरिए युवती की फोटो के साथ अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है. युवती की भाई की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर उन्हें गिरफ्तार किया है.

अश्लील टिप्पणी करने वाले युवक गिरफ्तार

पढ़ें- कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन

सीतापुर थाने में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ जेलपारा निवासी देवनारायण यादव और आमापाली निवासी नरेश यादव के खिलाफ युवती पर अश्लील टिप्पणी करने और मैसेज भेजने का आरोप लगा था. सीतापुर थाना प्रभारी मनीष ध्रुवे ने बताया कि दोनों आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर बनेया निवासी युवती की फोटो और अश्लील मैसेज भेजा था और वॉइस मैसेज के जरिए अभद्र टिप्पणी की थी. इस संबंध में युवती के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को धरमजयगढ़ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत खारिज होने पर उन्हें सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा साइबर क्राइम

छत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर क्राइम को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. ऑनलाइन अपराधियों पर कड़ी नजर रख रही है. प्रदेश में फेक आईडी बनाकर ठगी और वसूली के केस सामने आ रहे हैं. सोशल साइट्स के जरिए युवतियों की फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत भी पुलिस को मिल रही है. कुछ दिन पहले ही कोरबा के एसपी की फेक आईडी बनाकर वसूली करने का केस सामने आया था. छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.