ETV Bharat / business

चिप आपूर्ति में सुधार और त्योहारी मांग से कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार - कारों की बिक्री

देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और लोग जमकर कारों की खरीदारी (car sales in india) कर रहे हैं. चिप आपूर्ति में सुधार से सितंबर महीने में गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. मारुति सुजुकी, हुडई, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स इंडिया, स्कोडा ऑटो इंडिया व निसान की गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है.

car sales in india
भारत ने कारों की बिक्री
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्लीः त्योहारों के मौसम (festive season in india) में मांग बढ़ने और चिप आपूर्ति में सुधार आने से देश में घरेलू यात्री वाहन उद्योग की सितंबर की बिक्री में सालाना आधार पर बड़ा उछाल आया है. पिछले वर्ष सेमीकंडक्टर की कमी होने से वाहन आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई थी लेकिन इस वर्ष उद्योग की मासिक बिक्री सबसे अच्छी रही है. सितंबर में कुल 3 लाख 55 हजार 946 यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री हुई जो एक साल पहले की तुलना में 91 फीसदी अधिक है. यही नहीं, दूसरी तिमाही की बिक्री भी 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई. मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी अग्रणी वाहन कंपनियां चिप की कमी में सुधार होने से पिछले महीने डीलरों को अधिक (car sales in india) आपूर्ति कर पाईं.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने शनिवार को बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 1 लाख 48 हजार 380 इकाई रही जो सितंबर 2021 में 63 हजार 111 इकाई थी. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री भी बढ़कर 29 हजार 574 इकाई हो गई जो एक साल पहले 14 हजार 936 इकाई थी. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले वर्ष सितंबर की 20 हजार 891 इकाई की तुलना में बढ़कर 72 हजार 176 इकाई हो गई.

सितंबर में मारुति सुजुकी ने ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18 हजार 459 इकाई से बढ़कर 32 हजार 574 इकाई हो गई. कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, '42 महीनों में कंपनी के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा महीना रहा है. सर्वश्रेष्ठ महीना अक्टूबर 2020 था जब कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,63,000 इकाई की आपूर्ति की थी.' उन्होंने बताया कि पहली बार उद्योग ने एक तिमाही में दस लाख वाहनों की बिक्री की है. पहले छह महीने की थोक बिक्री भी उद्योग के लिए सबसे अच्छी रही है जिसमें 19.37 लाख वाहन बिके.

टाटा मोटर्स ने बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू स्तर पर कुल बिक्री 44 फीसदी बढ़कर 80 हजार 633 इकाई हो गई जो पिछले वर्ष समान महीने में 55 हजार 988 इकाई थी. पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 85 फीसदी बढ़कर 47 हजार 654 इकाई हो गई जो सितंबर 2021 में 25 हजार 730 इकाई थी. टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि नेक्सॉन और पंच की रिकॉर्ड बिक्री के बूते पिछले महीने 47,654 इकाई की बिक्री हुई जो किसी भी महीने में सर्वाधिक आंकड़ा है.

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की सितंबर में थोक बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 63 हजार 201 इकाई रही. पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने 45 हजार 791 इकाई की आपूर्ति की थी. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने 50 फीसदी बढ़कर 49 हजार 700 इकाई रही है जो सितंबर 2021 में 33 हजार 87 इकाई थी. कंपनी के निदेशक (विपणन, बिक्री और सेवा) तरूण गर्ग ने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था ने बीती कुछ तिमाहियों में बढ़िया जुझारूपन दिखाया है और त्योहारी मौसम ने मांग को तेजी दी है.'

होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि बीते महीने उसकी घरेलू थोक बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 8 हजार 714 इकाई रही है जबकि एक साल पहले कंपनी ने 6 हजार 765 इकाइयों की आपूर्ति की थी. होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युईची मुराता ने एक बयान में कहा, 'त्योहारी मांग मजबूत और गतिशील बनी हुई है. आपूर्ति बढ़ाने में भी सफलता मिली है जो त्योहारों को देखते हुए एक और सकारात्मक बात है.'

इसी तरह, स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री सितंबर में 17 फीसदी बढ़कर 3 हजार 543 इकाई हो गई जो पिछले वर्ष 3 हजार 27 इकाई थी. एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 3 हजार 808 इकाई हो गई जो सितंबर 2021 में 3 हजार 241 इकाई थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में बिक्री 66 फीसदी बढ़कर 15 हजार 378 इकाई रही है. पिछले वर्ष सितंबर में यह आंकड़ा 9 हजार 284 इकाई था. इसके विपरित निसान मोटर इंडिया की थोक बिक्री सितंबर में 16.64 फीसदी घटकर 7 हजार 265 इकाई रह गई है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 8 हजार 716 इकाइयों की आपूर्ति की थी.

पढ़ें- पेट्रोल, डीजल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लागू करने का फैसला एक महीने के लिए टला

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्लीः त्योहारों के मौसम (festive season in india) में मांग बढ़ने और चिप आपूर्ति में सुधार आने से देश में घरेलू यात्री वाहन उद्योग की सितंबर की बिक्री में सालाना आधार पर बड़ा उछाल आया है. पिछले वर्ष सेमीकंडक्टर की कमी होने से वाहन आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई थी लेकिन इस वर्ष उद्योग की मासिक बिक्री सबसे अच्छी रही है. सितंबर में कुल 3 लाख 55 हजार 946 यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री हुई जो एक साल पहले की तुलना में 91 फीसदी अधिक है. यही नहीं, दूसरी तिमाही की बिक्री भी 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई. मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी अग्रणी वाहन कंपनियां चिप की कमी में सुधार होने से पिछले महीने डीलरों को अधिक (car sales in india) आपूर्ति कर पाईं.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने शनिवार को बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 1 लाख 48 हजार 380 इकाई रही जो सितंबर 2021 में 63 हजार 111 इकाई थी. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री भी बढ़कर 29 हजार 574 इकाई हो गई जो एक साल पहले 14 हजार 936 इकाई थी. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले वर्ष सितंबर की 20 हजार 891 इकाई की तुलना में बढ़कर 72 हजार 176 इकाई हो गई.

सितंबर में मारुति सुजुकी ने ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18 हजार 459 इकाई से बढ़कर 32 हजार 574 इकाई हो गई. कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, '42 महीनों में कंपनी के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा महीना रहा है. सर्वश्रेष्ठ महीना अक्टूबर 2020 था जब कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,63,000 इकाई की आपूर्ति की थी.' उन्होंने बताया कि पहली बार उद्योग ने एक तिमाही में दस लाख वाहनों की बिक्री की है. पहले छह महीने की थोक बिक्री भी उद्योग के लिए सबसे अच्छी रही है जिसमें 19.37 लाख वाहन बिके.

टाटा मोटर्स ने बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू स्तर पर कुल बिक्री 44 फीसदी बढ़कर 80 हजार 633 इकाई हो गई जो पिछले वर्ष समान महीने में 55 हजार 988 इकाई थी. पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 85 फीसदी बढ़कर 47 हजार 654 इकाई हो गई जो सितंबर 2021 में 25 हजार 730 इकाई थी. टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि नेक्सॉन और पंच की रिकॉर्ड बिक्री के बूते पिछले महीने 47,654 इकाई की बिक्री हुई जो किसी भी महीने में सर्वाधिक आंकड़ा है.

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की सितंबर में थोक बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 63 हजार 201 इकाई रही. पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने 45 हजार 791 इकाई की आपूर्ति की थी. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने 50 फीसदी बढ़कर 49 हजार 700 इकाई रही है जो सितंबर 2021 में 33 हजार 87 इकाई थी. कंपनी के निदेशक (विपणन, बिक्री और सेवा) तरूण गर्ग ने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था ने बीती कुछ तिमाहियों में बढ़िया जुझारूपन दिखाया है और त्योहारी मौसम ने मांग को तेजी दी है.'

होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि बीते महीने उसकी घरेलू थोक बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 8 हजार 714 इकाई रही है जबकि एक साल पहले कंपनी ने 6 हजार 765 इकाइयों की आपूर्ति की थी. होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युईची मुराता ने एक बयान में कहा, 'त्योहारी मांग मजबूत और गतिशील बनी हुई है. आपूर्ति बढ़ाने में भी सफलता मिली है जो त्योहारों को देखते हुए एक और सकारात्मक बात है.'

इसी तरह, स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री सितंबर में 17 फीसदी बढ़कर 3 हजार 543 इकाई हो गई जो पिछले वर्ष 3 हजार 27 इकाई थी. एमजी मोटर इंडिया की बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 3 हजार 808 इकाई हो गई जो सितंबर 2021 में 3 हजार 241 इकाई थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में बिक्री 66 फीसदी बढ़कर 15 हजार 378 इकाई रही है. पिछले वर्ष सितंबर में यह आंकड़ा 9 हजार 284 इकाई था. इसके विपरित निसान मोटर इंडिया की थोक बिक्री सितंबर में 16.64 फीसदी घटकर 7 हजार 265 इकाई रह गई है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 8 हजार 716 इकाइयों की आपूर्ति की थी.

पढ़ें- पेट्रोल, डीजल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लागू करने का फैसला एक महीने के लिए टला

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.