ETV Bharat / business

Adani Companies Shares Fell: अडाणी की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट, अडाणी एंटरप्राइजेज 9 प्रतिशत टूटा

अडाणी की कंपनियों के शेयरों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई. जहां अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर टूटकर 9.31 प्रतिशत रहा, वहीं, अडाणी पावर, ट्रांसमिशन, टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर भी निचले सर्किट को छू गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 3:23 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को सुबह के कारोबार में बड़ी गिरावट आई. शेयर बाजार के कमजोर रुख के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.31 प्रतिशत टूट गया. अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स आदि सभी के शेयर पांच प्रतिशत नीचे आ गए. अडाणी ग्रीन एनर्जी 4.99 प्रतिशत, अडाणी विल्मर 4.99 प्रतिशत और एनडीटीवी 4.45 प्रतिशत के नुकसान में था.

अडाणी पोर्ट्स का शेयर 4.38 प्रतिशत तथा एसीसी तीन प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहा था. सुबह के कारोबार में समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए. सुबह के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 596.95 अंक या 0.98 प्रतिशत के नुकसान से 60,075.77 अंक पर कारोबार कर रहा था. अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. इस रिपोर्ट में समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है.

पढ़ें : Hindenburg Report के बाद अडाणी समूह ने उठाया बड़ा कदम, स्वतंत्र एजेंसी से ऑडिट कराने का लिया फैसला !

बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 329.12 अंक टूटकर 60,343.60 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.3 अंक के नुकसान से 17,729.40 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में थे. वहीं मारुति और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाभ में थे. अन्य एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को सुबह के कारोबार में बड़ी गिरावट आई. शेयर बाजार के कमजोर रुख के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.31 प्रतिशत टूट गया. अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स आदि सभी के शेयर पांच प्रतिशत नीचे आ गए. अडाणी ग्रीन एनर्जी 4.99 प्रतिशत, अडाणी विल्मर 4.99 प्रतिशत और एनडीटीवी 4.45 प्रतिशत के नुकसान में था.

अडाणी पोर्ट्स का शेयर 4.38 प्रतिशत तथा एसीसी तीन प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहा था. सुबह के कारोबार में समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए. सुबह के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 596.95 अंक या 0.98 प्रतिशत के नुकसान से 60,075.77 अंक पर कारोबार कर रहा था. अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. इस रिपोर्ट में समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है.

पढ़ें : Hindenburg Report के बाद अडाणी समूह ने उठाया बड़ा कदम, स्वतंत्र एजेंसी से ऑडिट कराने का लिया फैसला !

बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 329.12 अंक टूटकर 60,343.60 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.3 अंक के नुकसान से 17,729.40 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में थे. वहीं मारुति और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाभ में थे. अन्य एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.