ETV Bharat / briefs

गणेश चतुर्थी पर कोरोना का साया, सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों ने खड़े किए हाथ - रायपुर न्यूज

राजधानी रायपुर में कोरोना महामारी के कारण गणेश उत्सव समितियों की ओर से इस साल गणेश चतुर्थी पर्व की चमक फीकी पड़ गई है. लोग इस बार अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर उत्सव मना रहे हैं.

Shadow of Corona on Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी पर छाया कोरोना का साया
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:09 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. प्रदेश में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है. रायपुर जिला भी सेंसेटिव जिलों में से एक है.

Shadow of Corona on Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी पर छाया कोरोना का साया

गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर इस बार कोरोना वायरस के कारण शासन कि ओर से 29 बिंदुओं वाली गाइडलाइन जारी की है. सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव पर्व मनाने वाली समितियों ने इस बार हाथ ही खड़े कर दिए हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में ही भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. शहर में कुछ ही जगहों पर सार्वजनिक गणेश पंडाल दिख रहे हैं. जिनका आकार भी पहले की तुलना में बहुत छोटा है. अक्सर शहर के लोगों को अपने भव्य पंडाल, साज सजावट और मनमोहक झांकी वाले गणेश की प्रतिमा से कौतूहल करने वाली समिति भी इस बार एक छोटे से पंडाल पर गणेश विराजित करने के लिए मजबूर हो गई.

प्रशासन की शर्तों के मुताबिक बड़ा पर्व मनाना मुश्किल

समिति के सदस्यों का मानना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से जिन बिंदुओं का उल्लेख किया गया है. उनके हिसाब से बड़े रूप में गणेशोत्सव पर्व मना पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन एक परंपरा जो वर्षों से चली आ रही है, उसको बरकरार रखने के लिए लोगों ने बेहद ही साधारण ढंग से इस बार विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की है.

पढ़ें : सरगुजा: आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश, दो महिलाएं बना रहीं इको-फ्रेंडली गणेश

श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार

प्रशासन की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का भी पालन समिति की ओर से किया जा रहा है.गणेश पंडालों के सामने दोनों तरफ सैनिटाइजर रखे हुए हैं, जिसका उपयोग श्रद्धालुओं की ओर से दर्शन करने के पहले और बाद में किया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर देखकर पहेली बार सार्वजनिक स्थान में गणेश जी की स्थापना के बजाय घर-घर में गणेश जी की स्थापना कि गई है ,कोरोना का साया साफ तौर पर बाकी त्योहार की तरह इस महापर्व पर भी दिखाई दे रहा है,लेकिन लोगों में गणेश उत्सव को लेकर उत्साह अभी भी है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. प्रदेश में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है. रायपुर जिला भी सेंसेटिव जिलों में से एक है.

Shadow of Corona on Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी पर छाया कोरोना का साया

गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर इस बार कोरोना वायरस के कारण शासन कि ओर से 29 बिंदुओं वाली गाइडलाइन जारी की है. सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव पर्व मनाने वाली समितियों ने इस बार हाथ ही खड़े कर दिए हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में ही भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. शहर में कुछ ही जगहों पर सार्वजनिक गणेश पंडाल दिख रहे हैं. जिनका आकार भी पहले की तुलना में बहुत छोटा है. अक्सर शहर के लोगों को अपने भव्य पंडाल, साज सजावट और मनमोहक झांकी वाले गणेश की प्रतिमा से कौतूहल करने वाली समिति भी इस बार एक छोटे से पंडाल पर गणेश विराजित करने के लिए मजबूर हो गई.

प्रशासन की शर्तों के मुताबिक बड़ा पर्व मनाना मुश्किल

समिति के सदस्यों का मानना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से जिन बिंदुओं का उल्लेख किया गया है. उनके हिसाब से बड़े रूप में गणेशोत्सव पर्व मना पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन एक परंपरा जो वर्षों से चली आ रही है, उसको बरकरार रखने के लिए लोगों ने बेहद ही साधारण ढंग से इस बार विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की है.

पढ़ें : सरगुजा: आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश, दो महिलाएं बना रहीं इको-फ्रेंडली गणेश

श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार

प्रशासन की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का भी पालन समिति की ओर से किया जा रहा है.गणेश पंडालों के सामने दोनों तरफ सैनिटाइजर रखे हुए हैं, जिसका उपयोग श्रद्धालुओं की ओर से दर्शन करने के पहले और बाद में किया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर देखकर पहेली बार सार्वजनिक स्थान में गणेश जी की स्थापना के बजाय घर-घर में गणेश जी की स्थापना कि गई है ,कोरोना का साया साफ तौर पर बाकी त्योहार की तरह इस महापर्व पर भी दिखाई दे रहा है,लेकिन लोगों में गणेश उत्सव को लेकर उत्साह अभी भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.