राजनांदगांव: 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 पुलिस जवान नक्सली हमले में शहीद हुए थे. उनकी शहादत की याद में वीर शहीदों को नमन करने हर साल राजनंदगांव में शहर के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती है. इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के पुलिस लाइन में सोमवार को नक्सली हमले में शहीद जवानों की शहादत की 12वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर शहीदों की याद में वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.
शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
राजनांदगांव के महापौर हेमंत देशमुख ने कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान गवाने वाले शहीदों का कर्ज छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि 12 जुलाई के शहीद जवानों को हम सब ने आज श्रद्धांजलि अर्पित की है. एसपी डी श्रवण कुमार ने कहा कि शहीद परिवार के साथ पूरा पुलिस विभाग खड़ा है शहीद परिवार की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
वहीं शहीद की पत्नी मिथिलेश भंडारी ने कहा कि आज 12 वर्ष हो गए हैं. उनके पति का स्मारक नहीं बना है. लाख कोशिशों के बाद भी अब तक उनके पुत्र को नौकरी नहीं मिली है, अधिकारी आश्वासन देकर भूल जाते हैं.