ETV Bharat / briefs

नक्सल क्षेत्र में जंगली भैंसे का आतंक, अधिकारी ने साध रखी है चुप्पी - बीजापुर

जंगली भैंसे का आतंक ने लोगों को जीना मोहाल कर रखा है. लोग भैंसे के दहशत से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं प्रशासन इस समस्या पर चुप्पी साध रखा है.

जंगली भैंसे का आतंक
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 11:47 AM IST

बीजापुर : कांकेर, बस्तर और बीजापुर राज्य के नक्सल प्रभावित जिले हैं. यहां नक्सलियों को डर हर वक्त बना रहा है. वहीं बीजापुर के लोगों पर नक्सलियों के साथ ही एक दूसरा आतंक भी छाया है. इस दिनों जंगली भैंसों ने यहां आतंक मचा रखा है.

जंगली भैंसे का आतंक

दरअसल, जिले से 35 किलोमीटर दूर आवापल्ली और इलमिडी के बीच जंगली भैंस का काफी डर है. यहां के लोगों को रोज मर्रा के काम के लिए शहर की ओर जाना पड़ता है. इसके कारण उन्हें उन इलाकों से गुजरना पड़ता है, जहां जंगली भैंसों का प्रभाव है. इस कारण लोग शरह की तरफ जाने से कतरा रहे हैं.

इस समस्या पर जब लोगों से बातचीत की गई तो उनका कहना कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दी गई है और उन्होंने इस समस्या से जल्द निपटारे की बात कही है. ये जवाब तो ग्रामीणों ने दिया, लेकिन जब मीडिया से बात करने की बारी आई तो अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.

बीजापुर : कांकेर, बस्तर और बीजापुर राज्य के नक्सल प्रभावित जिले हैं. यहां नक्सलियों को डर हर वक्त बना रहा है. वहीं बीजापुर के लोगों पर नक्सलियों के साथ ही एक दूसरा आतंक भी छाया है. इस दिनों जंगली भैंसों ने यहां आतंक मचा रखा है.

जंगली भैंसे का आतंक

दरअसल, जिले से 35 किलोमीटर दूर आवापल्ली और इलमिडी के बीच जंगली भैंस का काफी डर है. यहां के लोगों को रोज मर्रा के काम के लिए शहर की ओर जाना पड़ता है. इसके कारण उन्हें उन इलाकों से गुजरना पड़ता है, जहां जंगली भैंसों का प्रभाव है. इस कारण लोग शरह की तरफ जाने से कतरा रहे हैं.

इस समस्या पर जब लोगों से बातचीत की गई तो उनका कहना कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दी गई है और उन्होंने इस समस्या से जल्द निपटारे की बात कही है. ये जवाब तो ग्रामीणों ने दिया, लेकिन जब मीडिया से बात करने की बारी आई तो अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.

Intro:CG_BJR_JANGLI_BHAINS_KA_AATANK
बीजापुर - जिले मे नक्सलीयो के आतंक से परेशान और भयमय माहौल मे रहते है
लेकिन एक जिला के लोग नक्सलीयो के भय के साथ साथ जंगली जानवरो से भी परेशान रहते है ......
Body:जी हां हम आपको बता रहे है बीजापुर जिले के आवापल्ली और ईलमिडी के बीच जंगली भैसो के आंतक से परेशान
रहते है.....इस मार्ग पर लोग परेशान है.... इलमिडी से बीजापुर आवापल्ली रोड से किसी न किसी काम को लेकर
रोज लोगों का आना जाना लगा रहता है..... लेकिन जंगली भैंसों के आतंक से लोग परेशान रहते हैं .....वही वन
विभाग के अधिकारी इस पर निगरानी कर लोगों को भयमुक्त करने की बात कहने से भी कैमरा के सामने कतराते रहे हैं.....

बाईट ०१ - ..राहगिर
बाईट ०२ - .राहगिर
बाईट ०३ -...राहगिर

संतोष तिवारी,जगदलपुरConclusion:
Last Updated : Jun 29, 2019, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.