रायपुर: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को हुए जनसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने पर अड़ी हैं. मिर्जापुर पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें वहां जाने से रोक रखा है. इसके बाद प्रियंका गांधी पूरी रात चुनार गेस्ट हाउस में रहीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज प्रियंका गांधी के साथ धरने में शामिल होने जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार सीएम बघेल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वे आज ही यूपी के लिए रवाना होंगे. वहां वे सोनभद्र जाने के लिए अड़ी प्रियंका गांधी से मिलेंगे.
प्रियंका को पुलिस ने रोका
शुक्रवार को प्रियंका ने सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिलने का फैसला किया. वाराणसी के रास्ते सोनभद्र के लिए रवाना हुईं. सोनभद्र के कलेक्टर ने जिस उभ्भा गांव में नरसंहार हुआ वहां और उसके आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी. इस दौरान प्रियंका को मिर्जापुर पुलिस ने नारायनपुर पहुंचते ही रोक लिया. ऐसे में प्रियंका ने पुलिसवालों से रोने जाने की वजह पूछी और धरने पर बैठ गईं. बाद में उन्हें धारा 144 का उल्लंघन करने पर हिरासत में लेकर चुनार किला में बने गेस्ट हाउस लाया गया.
देर रात तक अफसरों का मिर्जापुर गेस्ट हाउस आना-जाना लगा रहा, उन्हें मनाते रहे लेकिन प्रियंका गांधी ने भी साफ कर दिया कि वह नरसंहार पीड़ितों से मिले वगैर वापस नहीं लौटेंगी.