ETV Bharat / briefs

छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम क्षेत्रों में घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा के लिए 55 करोड़ स्वीकृत

छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम क्षेत्रों में घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा के लिए 55 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है. ताकि लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके.

प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्रों में होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्रों में होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 8:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों के स्लम इलाकों में लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से शुरू की जाने वाली स्वास्थ्य सेवा के लिए 55 करोड़ रूपए उपलब्ध कराए जाने की अनुशंसा इस योजना के लिए की गई है. इसका उद्देश्य शहरी स्लम में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है.

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मंडल की अध्यक्षता में गठित समिति की शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई. बैठक में इस योजना को लागू करने के लिए 55 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई.

निशुल्क दवाओं का वितरण

मुख्य सचिव ने इस योजना को जल्द शुरू करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग को दिए हैं. प्रारंभिक चरण में यह योजना प्रदेश के सभी 14 नगर पालिक निगमों के स्लम क्षेत्रों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शुरू की जाएगी, जिसके जरिए नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मोहल्लों और विशेषकर स्लम इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच और इलाज के साथ ही निशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा.

विभाग तैयार कर रहा कार्ययोजना की समीक्षा

बात दें कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को लागू करने के संबंध में बीते 5 मई को सीएम ने इसकी समीक्षा की थी. मुख्यमंत्री बघेल ने इस योजना को नगरीय क्षेत्रों में जल्द शुरू कराए जाने के साथ ही इसके लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.

बैठक में दी गई यह जानकारी

बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना का क्रियान्वयन निगम क्षेत्रों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के माध्यम से किया जाना है. समस्त निगमों के लिए अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा एमएमयू संचालन और आरएफपी प्रक्रियाधीन है. मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्लम इलाकों में एमबीबीएस डॉक्टरों की ओर से निशुल्क चिकित्सकिय परामर्श के साथ ही पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों के स्लम इलाकों में लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से शुरू की जाने वाली स्वास्थ्य सेवा के लिए 55 करोड़ रूपए उपलब्ध कराए जाने की अनुशंसा इस योजना के लिए की गई है. इसका उद्देश्य शहरी स्लम में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है.

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मंडल की अध्यक्षता में गठित समिति की शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई. बैठक में इस योजना को लागू करने के लिए 55 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई.

निशुल्क दवाओं का वितरण

मुख्य सचिव ने इस योजना को जल्द शुरू करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग को दिए हैं. प्रारंभिक चरण में यह योजना प्रदेश के सभी 14 नगर पालिक निगमों के स्लम क्षेत्रों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शुरू की जाएगी, जिसके जरिए नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मोहल्लों और विशेषकर स्लम इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच और इलाज के साथ ही निशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा.

विभाग तैयार कर रहा कार्ययोजना की समीक्षा

बात दें कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को लागू करने के संबंध में बीते 5 मई को सीएम ने इसकी समीक्षा की थी. मुख्यमंत्री बघेल ने इस योजना को नगरीय क्षेत्रों में जल्द शुरू कराए जाने के साथ ही इसके लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.

बैठक में दी गई यह जानकारी

बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना का क्रियान्वयन निगम क्षेत्रों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के माध्यम से किया जाना है. समस्त निगमों के लिए अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा एमएमयू संचालन और आरएफपी प्रक्रियाधीन है. मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्लम इलाकों में एमबीबीएस डॉक्टरों की ओर से निशुल्क चिकित्सकिय परामर्श के साथ ही पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.

Last Updated : Sep 26, 2020, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.