ETV Bharat / briefs

राजनांदगांव: 41 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 3:34 PM IST

राजनांदगांव जिले में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 41 और कोरोना मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज अलग-अलग ब्लॉक के रहने वाले हैं. सबसे ज्यादा 18 मरीज राजनादगांव नगर निगम क्षेत्र से मिले हैं.

Rajnandgaon Corona Update
राजनांदगांव कोरोना अपडेट

राजनांदगांव: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजनांदगांव जिले के अलग-अलग ब्लॉक से सोमवार को 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अबतक 1385 केस आ चुके हैं. इनमें 933 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 445 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अबतक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा ही है.

41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट में 29 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें नगर निगम के अलग-अलग वार्डो से 18, मानपुर ब्लॉक से 6 छुरिया से 1 डोंगरगांव से 4, मोहला से 2, डोंगरगढ़ से 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र से 8 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में मिलने वाले 18 मरीजों में लालबाग से 6, ओसवाल लाइन 2, रामनगर से 1, शंकरपुर से 1, इंदिरानगर से 1, सोनार पारा से 1, रामाधीन मार्ग से 1, लखोली से 1, कमल टॉकीज के पास से 1, कैलाश नगर से 1, रेवाड़ीह से 1, स्टेशन रोड से 1 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

पढ़ें:- सूरजपुर: कोरोना टेस्ट के लिए विश्रामपुर में 65 लोगों के लिए गए सैंपल

गाइडलाइन का पालन करने की अपील
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इस कारण ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही कहीं भी जाए सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सके.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजनांदगांव जिले के अलग-अलग ब्लॉक से सोमवार को 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अबतक 1385 केस आ चुके हैं. इनमें 933 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 445 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अबतक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा ही है.

41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट में 29 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें नगर निगम के अलग-अलग वार्डो से 18, मानपुर ब्लॉक से 6 छुरिया से 1 डोंगरगांव से 4, मोहला से 2, डोंगरगढ़ से 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र से 8 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में मिलने वाले 18 मरीजों में लालबाग से 6, ओसवाल लाइन 2, रामनगर से 1, शंकरपुर से 1, इंदिरानगर से 1, सोनार पारा से 1, रामाधीन मार्ग से 1, लखोली से 1, कमल टॉकीज के पास से 1, कैलाश नगर से 1, रेवाड़ीह से 1, स्टेशन रोड से 1 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

पढ़ें:- सूरजपुर: कोरोना टेस्ट के लिए विश्रामपुर में 65 लोगों के लिए गए सैंपल

गाइडलाइन का पालन करने की अपील
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इस कारण ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही कहीं भी जाए सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.