रायपुर: विधायक दल का नेता चुने जाने पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी बधाई दी है. राज्यपाल से मिलने के लिए विष्णुदेव साय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे. राजभवन में विष्णुदेव साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी और पत्र भी सौंपा. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय से शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर चर्चा की.
शपथ ग्रहण की तैयारी: विष्णुदेव साय को सीएम बनाने का जैसे ही पार्टी ने ऐलान किया रायपुर लेकर कुनकरी तक में जश्न का माहौल शुरु हो गया है. बीजेपी के कार्यकर्ता रंग गुलाल और आतिशबाजी से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. खुद पार्टी आलाकमान ने विष्णुदेव साय को बधाई देते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ को नई उंचाईंयों पर लेकर जाएंगे. भूपेश बघेल ने भी विष्णुदेव साय को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे.
सर्वसम्मति से चुना गया विधायक दल का नेता: बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में इससे पहले विष्णुदेव साय को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों ने एक मत से साय को अपना नेता चुना. विधायक दल का नेता चुने जाने पर साय ने सबसे पहले कहा कि वो 18 लाख गरीबों को पक्का मकान बनाकर देंगे. मोदी जी ने जो गारंटी दी है उसे पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. विष्णुदेव साय ने सीएम चुने जाने पर पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया है.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम को लेकर भी कयासों का दौर तेज है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी सीएम की रेस में आगे हैं.