ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में दिग्गजों ने डाले वोट, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम बघेल ने की वोटिंग, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाले वोट, अब जीत के दावे शुरू - प्रेम प्रकाश पांडेय

CG Election 2023 छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है.दूसरे चरण के मतदान में दिग्गजों ने वोट डाले हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने वोट डालने के बाद लोगों से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर में वोटिंग की है. जबकि सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में वोट डाले हैं. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में मतदान का प्रयोग किया है. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में लड़ाई को एकतरफा बताया है और सिंहदेव ने जीत का दावा किया है

CG Election 2023
छत्तीसगढ़ में दिग्गज नेताओं ने की वोटिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 10:06 PM IST

छत्तीसगढ़ में दिग्गज नेताओं ने की वोटिंग

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है.जहां 70 विधानसभा सीटों के लिए जोरदार टक्कर है. 958 प्रत्याशियों की किस्मत इस चुनाव में दांव पर लगी है. इसके लिए मतदान जारी है.इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल और बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.साथ ही साथ प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने भी अपना वोट डाला.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने 75 प्लस सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया.

राज्यपाल और हाईकोर्ट के जस्टिस ने डाले वोट : दूसरे चरण के मतदान में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने सिहावा भवन सिविल लाइन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में तस्वीर भी ली.

वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस संजय अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज के रूप में जस्टिस संजय अग्रवाल कार्यरत हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में उन्होंने अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने साथ अपने पूरे परिवार का मतदान कराया. बिलासपुर के सरकंडा साइंस कालेज के मतदान केंद्र में जस्टिस संजय अग्रवाल ने सपरिवार वोट डाला.

सीएम भूपेश ने सपरिवार डाला वोट : पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार ने अपना वोट डाला. पाटन के कुरूद डीह में बने मतदान केंद्र में भूपेश बघेल परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान भूपेश बघेल आम मतदाता की ही तरह लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतजार किया. अपनी बारी आने के बाद ही भूपेश बघेल ने मतदान किया. सीएम भूपेश बघेल ने मतदान के बाद कहा कि आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लड़ाई एकतरफा है, यहां कोई मुकाबला नहीं है, हम 75 प्लस सीटें जीतेंगे

दुर्ग भिलाई में दिग्गजों ने डाला वोट : भिलाई में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडेय ने मतदान किया. भिलाई में कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने अपना वोट कास्ट किया. प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में मतदान किया. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने लोगों से वोट करने की भी अपील की.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग, सीएम भूपेश सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाला वोट : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में मतदान किया.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने लोगों से मतदान करने की अपील की.मतदान से पहले टीएस सिंहदेव मंदिर में दर्शन करने के लिए गए. टीएस सिंहदेव ने महामाया और समलाया मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद मतदान किया. तो वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम भूपेश बघेल के लीडरशिप में चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने ऐसा नहीं सुना है कि मेरा नाम को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. तो वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम भूपेश बघेल के लीडरशिप में चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने ऐसा नहीं सुना है कि मेरा नाम को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी

केंद्रीय मंत्री और सांसद ने किया मतदान : केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने गृह ग्राम परशुरामपुर पहुंचकर 172 बूथ क्रमांक पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.इस दौरान रेणुका सिंह ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की है. वहीं रायपुर सांसद सुनील सोनी ने सदर बाजार के महाराणा प्रताप स्कूल में परिवार सहित मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी डबल इंजन की सरकार बनाएगी. मतदान में 50 से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की होगी जीत.

जोगी परिवार ने डाले वोट :गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने किया मतदान.कोटा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 09 सारबहरा में पहुंचकर दोनों ने मतदान किया. इस दौरान अमित जोगी ने प्रदेश में जेसीसीजे की सरकार बनने का दावा किया.

दूसरे चरण के मतदान के लिए 18800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं.'शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य में मतदाताओं की संख्या दो करोड़ से अधिक है.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के साथ ही आएंगे.

छत्तीसगढ़ में दिग्गज नेताओं ने की वोटिंग

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है.जहां 70 विधानसभा सीटों के लिए जोरदार टक्कर है. 958 प्रत्याशियों की किस्मत इस चुनाव में दांव पर लगी है. इसके लिए मतदान जारी है.इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल और बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.साथ ही साथ प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने भी अपना वोट डाला.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने 75 प्लस सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया.

राज्यपाल और हाईकोर्ट के जस्टिस ने डाले वोट : दूसरे चरण के मतदान में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने सिहावा भवन सिविल लाइन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में तस्वीर भी ली.

वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस संजय अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज के रूप में जस्टिस संजय अग्रवाल कार्यरत हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में उन्होंने अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने साथ अपने पूरे परिवार का मतदान कराया. बिलासपुर के सरकंडा साइंस कालेज के मतदान केंद्र में जस्टिस संजय अग्रवाल ने सपरिवार वोट डाला.

सीएम भूपेश ने सपरिवार डाला वोट : पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार ने अपना वोट डाला. पाटन के कुरूद डीह में बने मतदान केंद्र में भूपेश बघेल परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान भूपेश बघेल आम मतदाता की ही तरह लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतजार किया. अपनी बारी आने के बाद ही भूपेश बघेल ने मतदान किया. सीएम भूपेश बघेल ने मतदान के बाद कहा कि आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लड़ाई एकतरफा है, यहां कोई मुकाबला नहीं है, हम 75 प्लस सीटें जीतेंगे

दुर्ग भिलाई में दिग्गजों ने डाला वोट : भिलाई में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडेय ने मतदान किया. भिलाई में कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने अपना वोट कास्ट किया. प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में मतदान किया. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने लोगों से वोट करने की भी अपील की.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग, सीएम भूपेश सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाला वोट : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में मतदान किया.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने लोगों से मतदान करने की अपील की.मतदान से पहले टीएस सिंहदेव मंदिर में दर्शन करने के लिए गए. टीएस सिंहदेव ने महामाया और समलाया मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद मतदान किया. तो वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम भूपेश बघेल के लीडरशिप में चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने ऐसा नहीं सुना है कि मेरा नाम को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. तो वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम भूपेश बघेल के लीडरशिप में चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने ऐसा नहीं सुना है कि मेरा नाम को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी

केंद्रीय मंत्री और सांसद ने किया मतदान : केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने गृह ग्राम परशुरामपुर पहुंचकर 172 बूथ क्रमांक पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.इस दौरान रेणुका सिंह ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की है. वहीं रायपुर सांसद सुनील सोनी ने सदर बाजार के महाराणा प्रताप स्कूल में परिवार सहित मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी डबल इंजन की सरकार बनाएगी. मतदान में 50 से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की होगी जीत.

जोगी परिवार ने डाले वोट :गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने किया मतदान.कोटा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 09 सारबहरा में पहुंचकर दोनों ने मतदान किया. इस दौरान अमित जोगी ने प्रदेश में जेसीसीजे की सरकार बनने का दावा किया.

दूसरे चरण के मतदान के लिए 18800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं.'शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य में मतदाताओं की संख्या दो करोड़ से अधिक है.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के साथ ही आएंगे.

Last Updated : Nov 17, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.