जशपुर: शुक्रवार को नेशनल हाईवे 43 पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बेकाबू कार सड़क किनारे खड़ी कैप्सूल ट्रक यानी की टैंकर से जा टकराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. चरखापारा निवासी विपिन खलखो गाड़ी से अपने बच्चे के इलाज के लिए दवाई लेने जशपुर गए थे. जहां से वापस आते वक्त हाईवे पर यह हादसा हो गया.
पुलिस ने कही ये बात: पत्थलगांव थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि "टक्कर इतनी तेज थी कि कार टकराने के बाद 20 मीटर पीछे आ गई. हादसे के बाद गाड़ी का दरवाजा खोलकर घायलों को निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई. जिनमें रेमेश खलखो, ओरेलिया खलखो और उनका बेटा शामिल है. वहीं 3 लोगों को घायल हालत में पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत सामान्य बनी हुई है."
यह भी पढ़ें: Jagdalpur : हेलमेट होता तो बच जाती जान, बाइक की टक्कर में दो की मौत
मध्यप्रदेश का रहने वाला है परिवार: विपिन खलखो मध्य प्रदेश के बालाघाट के सिवनी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. कार का एक्सीडेंट होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है. उसके बाद आगे की जांच में जुट गई है.