रायगढ़/बलरामपुर: 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 7 हथियारबंद लोगों ने एक्सिस बैंक में लूट कांड को अंजाम दिया. बैंक से करीब 7 करोड़ कैश और करोड़ों के गहने लूटकर आरोपी फरार हो गए थे. लेकिन घटना के 24 घंटे के अंदर बलरामपुर पुलिस ने रायगढ़ बैंक लूट कांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पांचों की गिरफ्तारी बलरामपुर में छत्तीसगढ़ झारखंड चेक पोस्ट से हुई. उनके पास से सोने की ज्वेलरी और कैश भी रिवकर की गई थी. उनके पास से देसी कट्टा, एक माउजर, गोली और चाकू भी बरामद किया था. उसके बाद से लगातार पुलिस जांच में जुटी हुई थी. अब छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गया से गिरफ्तार किया है.
गया के बाराचट्टी से आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने इस केस में आरोपियों से पूछताछ की तो दो और आरोपियों के बारे में पता चला. दोनों का ठिकाना गया का बाराचट्टी बताया गया. उसके बाद रायगढ़ पुलिस की एक टीम तैयार की गई. शनिवार 30 सितंबर को इस टीम को रवाना किया गया. पहले टीम ने गया के बाराचट्टी में रेकी की. उसके बाद निलेश जाधव और पंकज जाधव को गिरफ्तार किया गया. दोनों की गिरफ्तारी गया के बाराचट्टी के सूर्यमंडल चौक से हुई है.
रायगढ़ के पुलिसकर्मियों ने हुलिया बदलकर की कार्रवाई: इस केस में सबसे खास बात रही कि रायगढ़ पुलिस के पुलिसकर्मी हुलिया बदलकर गया के बाराचट्टी इलाके में गए थे. रायगढ़ पुलिस के सीएसपी अभिनव और प्रशांत पंडा हुलिया बदलकर खलासी के रूप में सूर्यमंडल चौक के आसपास रेकी करने गए. इस दौरान आरक्षक प्रशांत पंडा को सूर्यमंडल चौक पर स्थित एक दुकान में आरोपी प्रकाश उर्फ पवन कुमार उर्फ पंकज जाधव. उसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने पवन को गिरफ्तार कर लिया. पवन की गिरफ्तारी के बाद निलेश ऊर्फ नीतेश की भी गिरफ्तारी पुलिस ने गया से ही की. यह पूरी कार्रवाई सोमवार दो अक्टूबर को की गई. जिसमें पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने इस केस में मिली कामयाबी का खुलासा मंगलवार को किया है. रायगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई की जानकारी बिहार पुलिस को नहीं है.
बैंक डकैती केस में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार: बैंक डकैती केस में रायगढ़ पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है
- राकेश कुमार गुप्ता
- उपेंद्र सिंह
- निशांत उर्फ पंकज कुमार महतो
- राहुल कुमार सिंह
- अमरजीत कुमार
गया से गिरफ्तार होने वाले आरोपी
- निलेश कुमार उर्फ नीतीश जाधव
- प्रकाश उर्फ पवन कुमार उर्फ पंकज जाधव
पुलिस अब इस केस से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. रायगढ़ पुलिस को शक है कि रायगढ़ बैंक लूटकांड के तार और दूसरे राज्यों से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.