बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बिलासपुर एंड में मालगाड़ी का एक वेगन पटरी से उतर गया है. घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य शुरू करा दिया गया है. मालगाड़ी के डिब्बे के डिरेल होने से हावड़ा रूट बाधित हो गया है.
मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी: इस मामले की जानकारी लगते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. हावड़ा रूट को जल्द क्लियर कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे ने अभी वैकल्पिक व्यवस्था कर दिया है और हावड़ा रूट की कोई भी गाड़ी को कैंसल नहीं किया गया है.
नहीं थम रहे रेल हादसे: ओडिशा रेल हादसे के बाद एक बार फिर ओडिसा के नुआपाड़ा-खरियार रोड पर दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में गुरुवार रात ब्रेक वाइंडिंग की वजह से धुआं देखा गया. इस हादसे में कोई नुकसान तो नहीं हुआ न किसी को कोई चोट लगी, लेकिन ट्रेन के यात्री धुंआ देखकर घबरा गए थे. रेल प्रशासन के मुताबिक जल्द ही इस खराबी को सुधार लिया गया और ट्रेन को सही सलामत रवाना कर दिया गया. दरअसल ब्रेक के ट्रेन के चक्के में चिपक जाने को ब्रेक बाइंडिंग कहा जाता है. समय समय पर इस तरह का मामला सामने आता रहता है.
इससे पहले बुधवार को 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस में भी एसी थ्री टीयर कोच में खराबी देखी गई थी. जिसकी वजह से ट्रेन कई घंटे देरी से चली. यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.