ETV Bharat / bharat

Priyanka Gandhi Targets PM Modi छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, दुर्ग भिलाई में प्रियंका गांधी की छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील, धर्म जाति नहीं विकास के आधार पर वोट करें - छत्तीसगढ़ की जनता

Priyanka Gandhi Targets PM Modi छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सियासी समर में दिग्गज नेताओं के छत्तीसगढ़ आने का क्रम लगातार बना हुआ है. इस बार कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया. उन्होंने दुर्ग भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित किया. विकास के नाम पर महिलाओं और छत्तीसगढ़ वासियों को वोट देने की अपील की. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया. Congress Mahila Sammelan In Durg

Priyanka Gandhi Targets PM Modi
दुर्ग भिलाई में प्रियंका गांधी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 7:48 PM IST

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला

दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं का छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा हो रहा है. इस सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग और भिलाई में जनसभा को संबोधित किया. महिला समृद्धि सम्मेलन में उन्होंने महिलाओं और छत्तीसगढ़ की जनता से बात करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

पंडित नेहरू को किया नमन, कहा भिलाई आने पर हो रहा गर्व: प्रियंका गांधी ने इस मौके पर कहा कि" भिलाई में आकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. साल 1955 में भिलाई में पंडित नेहरू जी ने भिलाई स्टील प्लांट की नीव डाली थी. आज यहां आधुनिक भारत की नींव यहीं पर डली थी. यह आपकी मेहनत, आपका जज्बा और आपकी पहचान का प्रतीक है. यह देश की उद्यमशीलता और आत्मविश्वास का प्रतीक है."

"छत्तीसगढ़ की महिलाओं में आत्मविश्वास दिख रहा": कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया कि" महिला सम्मेलन में आई महिलाओं के द्धारा तैयार किए गए उत्पाद को हमने देखा है. यहां महिलाओं में हमने आत्मविश्वास देखा है. महिलाओं ने कहा कि हम पहली बार रोजगार कर रहे हैं. हम अपने पैरों पर खड़ें हैं. एक महिला डॉक्टर हैं. वह गांव में सेवा करती हैं. कई लड़कियां और महिलाएं गोबर से कई उत्पाद बना रहीं हैं. यहां की महिलाओं की स्वयं सेवा समूह के साथ जुड़ने से तरक्की हो रही है."

प्रियंका ने छत्तीसगढ़ महतारी की बात की: छत्तीसगढ़ी संस्कृति का बखान करते हुए प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ी महतारी को नमन किया. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ महतारी के एक हाथ में छत्तीसगढ़ संस्कृति का कलश है. दूसरे हाथ में तकनीक और विज्ञान का ब्रह्मास्त्र है. छत्तीसगढ़ की सरकार जो काम कर रही है वह अलग तरीके की रीजनीति है. पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ ऐसे महापुरुष थे. जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी. यह ऐसी राजनीति है. जिसके नेता देश के वर्तमान और भविष्य को मजबूत बनाते हैं."

प्रियंका गांधी ने पिता राजीव गांधी को किया याद: इस दौरान प्रियंका गांधी ने अपने बचपन से जुड़े एक किस्से का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि" मेरे पिताजी और प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक बार अमेठी के दौरे पर थे. मैं भी उनके साथ गई थी. वो गांव में उतरे और मैं भी उनके साथ थी. एक महिला वहां आई और मेरे पिताजी को डांटने लगी. उसने कहा मेरी सड़क है. वह पानी में डूब गई और आपने क्या किया. मेरे पिताजी ने उनकी बातें सुनी और उनके सवालों पर अपना आश्वासन दिया. फिर मैंने पूछा कि पापा आपको बुरा नहीं लगा. तो उन्होंने कहा कि मुझे बुरा नहीं लगा. अपनी समस्या बताना उसका कर्तव्य है और उनकी बातें सुनना मेरा कर्तव्य है."

धर्म आधारित राजनीति का बीजेपी पर आरोप (Politics Of Religion): प्रियंका गांधी ने इस दौरान यूपी विधानसभा चुनाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि" मैं यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गई थी. मैं यहां एक महिला के घर गई. वह चूल्हे पर खाना बना रही थी. मैंने पूछा कि घर में गैस है. उसने कहा कि सिलेंडर खाली है. घर में रोजगार का साधन नहीं है. बिजली नहीं है, सड़क नहीं है. मैंने कहा कि आप किसे वोट देंगी. तो उसने कहा कि हम इसी विधायक को वोट देंगे. वह धर्म की बातें करने लगी. आज की राजनीति में धर्म का इस्तेमाल होने लगा. आज जज्बात, धर्म और जाति की बात होती है. आज की इस राजनीति में धर्म और जाति का महत्व है. इसिलए विकास की बातें नहीं हैं. ये एक साजिश है. यह बहुत बड़ी राजनीतिक साजिश है. इसमें आपका ध्यान भटकाया जाएगा कि आप सही सवाल नहीं पूछें."

Priyanka Gandhi In Chhattisgarh: भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi And Smriti Irani Durg Visit: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को चढ़ेगा सियासी पारा, प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी का दुर्ग दौरा
Priyanka Gandhi Smriti Irani Bhilai Visit: 21 सितंबर को दुर्ग जिले में प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी का दौरा, दुर्ग पुलिस ने की टाइट सिक्योरिटी

जनता की कमाई कैसे बढ़े इसके बारे में पीएम नहीं बोलते (Priyanka Gandhi Accuses BJP): प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने दोस्तों की आय बढ़ाने में लगे हैं. प्रियंका ने कहा कि" पीएम नरेंद्र मोदी जी ने हाल में ही उन्होंने जी20 कराया. देश का सम्मान बढ़ाया. ये अच्छा है और अच्छी बात है. यशोभूमि को बनाने में 27 हजार करोड़ रुपये खर्च किए. 20 हजार करोड़ रूपये नई संसद बनाने में खर्च किए. करोड़ों के दो विमान खरीदे. लेकिन आपकी सड़कें आपकी कमाई के बारे में कुछ नहीं किया. किसान आज 27 रुपये प्रतिदिन कमा रहा है. इस मुद्दे पर पीएम जवाब नहीं देते. लेकिन इनके दोस्त 1600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. वे अपने गरीब जनता को भूल चुके हैं. आज छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार है जो गरीबों का हित देखती है. पुराने फॉर्मूले पर चल रही है."

"जी20 कार्यक्रम अच्छा था. क्योंकि इससे देश का गौरव बढ़ा. लेकिन यशोभूमि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के लिए 27000 करोड़ रुपये. नए संसद भवन के लिए 20,000 करोड़ रुपये और दो विमानों के लिए 8,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें नहीं बताते कि सड़कों की हालत खराब क्यों है. रोज़गार क्यों नहीं और महंगाई क्यों बढ़ रही है.वह इस बात का जवाब नहीं देते कि किसान प्रति दिन 27 रुपये क्यों कमा रहे हैं. जबकि उनके उद्योगपति मित्र प्रति दिन 1,600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं.छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार अच्छा काम कर रही है. कांग्रेस में पुराने युग के मूल्य अभी भी बरकरार हैं. पार्टी आम लोगों के कल्याण और हित के लिए काम करती है": प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

प्रियंका ने बघेल सरकार के कामकाज की तारीफ की: प्रियंका गांधी ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ की इस सरकार ने आपके जेब में पैसा डाला है. लेकिन केंद्र सरकार ने आपका पैसा छीना है. महिलाओं के विकास के लिए काम किया है. इस देश के विकास की रीड की हड्डी महिला है. महिलाओं का देश के विकास में योगदान है. महिलाएं, घर और बाहर का काम मुस्कुराते हुए करती हैं. घर में सबसे लास्ट में महिलाएं सोती हैं. महिलाएं घर, परिवार और समाज का बोझ उठाती हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है. 10 लाख से ज्यादा महिलाएं स्वंय सहायता समूह से जुड़ी हैं. महिलाएं धीरे धीरे आगे बढ़ रही है. महिलाएं सरकार की स्कीम के तहत लगातार अच्छा काम कर रही है. कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लाखों रुपये कमाए हैं."

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की

"बघेल सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए काम किया है. सहायिकाओं को मदद की है. मिनी आंगनबड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुपोषित महिलाओं और दाई दीदी क्लीनिक योजना की शुरूआत छत्तीसगढ़ में की गई. महतारी जतन योजना का शुभारंभ किया गया. स्वामी आत्मानंद स्कूल में 50 फीसदी बच्चियों का आरक्षण हुआ. उन्हें एडमिशन मिला. महिला स्वयं सहायता समूह के तहत कई लाख के कर्ज मिले. गौठान योजना में महिलाओं को रोजगार मिला. ऐसी कई स्कीमें प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए लागू की. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार का आपके लिए विजन हैं. यह आपके आज और कल को मजबूत बनाना चाहते हैं. सत्ता के पीछे नेता लोग बहुत दौड़ते हैं. कई नेता सत्ता के लिए महत्वकांक्षी होते हैं. सत्ता का इस्तेमाल वह पैसा कमाने और संपत्ति कमाने के लिए करते हैं. कई नेता अलग तरीके के नेता होते हैं कि सत्ता के लिए यह लोग भलाई कर सकें.छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आपकी भलाई के लिए काम कर रही है" : प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

केंद्र सरकार ने देश की संपत्ति को बेचने का काम किया: प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि" केंद्र सरकार की जो नीतियां है वह देश की संपत्ति को बेचने की है. जितनी भी देश की संपत्ति थी. उसे उद्योगपतियों को दिया गया. ऐसी सरकार केंद्र में है. तो ऐसे में आपका सौभाग्य है कि प्रदेश की सरकार आपका हित सोचती है जितनी महंगाई बढ़ गई उसमें छत्तीसगढ़ में जो सरकार है वह महंगाई में आपको राहत दे रही है. छत्तीसगढ़ में मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है. गैस सिलेंडर और तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. महंगाई में गरीब और मिडिल क्लास के लोग पिस रहे हैं. छत्तीसगढ़ का किसान आज खुश है. खेती उसके लिए लाभ का जरिया बन गया है. छत्तीसगढ़ में खेती करने वाले लोग बढ़ रहे हैं. यहां खेती लाभ का धंधा बन गया है. किसान पूरे देश में परेशान हैं. पेट्रोल डीजल और बिजली बिल से परेशान हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को फायदा हो रहा है. मिलेट्स का लगातार लाभ मिल रहा है. आज छत्तीसगढ़ का नाम देशभर में जाना जाता है. आपके प्रदेश का नाम बढ़ता जा रहा है.

"पीएम मोदी धान खरीदी का श्रेय ले रहे हैं. लेकिन यूपी के किसान 1200 और 1400 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीद रहे हैं. यूपी में आवारा पशु की समस्या है. वहां महिलाएं रात में खेती की रखवाली कर रहीं हैं. गौठान का विकास छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहा है. लेकिन यूपी में ऐसा कुछ नहीं है. सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ हुआ. भूमिहीन किसानों को सात हजार रुपये मिल रहे हैं. गरीब परिवारों का पांच लाख रुपये तक इलाज फ्री हो रहा है. कमजोर वर्ग के बच्चों को आधुनिक स्कूलों में शिक्षा मिल रही है. केंद्र महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है. महंगाई से बचाने का काम राज्य सरकार कर रही है.": प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

छत्तीसगढ़ की जनता से जागरूक होने की अपील: प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता से जागरूक होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि" चुनाव आने वाला है. सब नेता आपसे वोट मांगेंगे. मैं आपसे जागरुकता मांग रहीं हूं. आप भी सवाल पूछो और जागरुक बनों. इस प्रदेश सरकार ने आपके लिए विकास कार्य किया. आपका नाम और आपके प्रदेश का नाम दुनिया भर में हो रहा है. जब सवाल उठाते हो. जब जागरुक बनते हो तो आपकी समस्याएं सामने आती है. जो ध्यान भटकाते हैं जो नेता धर्म, जाति और सांप्रदायिकता के आधार पर वोट मांगते हैं. उन्हें सच्चाई बताओं उनसे पूछो की आपने हमारे लिए क्या किया. तब आपको जवाब मिलेगा."

प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां की सरकार लगातार दिन रात एक करके आपके लिए काम कर रही हैं. इसिलए आपसे कहना चाहती हूं कि आप संस्कृति और हमारी राजनीति के पुराने वसूलों को याद करिए. अपनी भलाई के लिए आप कांग्रेस सरकार का समर्थन करिए.ताकि इन्होंने जो काम शुरू किया है. वह काम न रूके. आप अपनी समस्याओं के हल के लिए यहां की कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल को वोट दीजिए.

इससे पहले दुर्ग भिलाई के महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने सुआ नृत्य किया. छत्तीसगढ़ में सुआ नृत्य बेहद लोकप्रिय है. दीपावली के आसपास सुवा को एक टोकरी में रखकर महिलाएं नृत्य करती हैं. इसके माध्यम से वे अपने सुखदुख साझा करती हैं. सुआ गीत के माध्यम से वे अपनी अभिव्यक्ति करती हैं और अपने समय के समाज के बारे में भी बताती हैं. तोते के जैसे हरे वस्त्रों में समूह में किया गया यह नृत्य बेहद आकर्षक होता है. प्रियंका गांधी के इन आरोपों पर बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. यह देखने वाली बात होगी.

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला

दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं का छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा हो रहा है. इस सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग और भिलाई में जनसभा को संबोधित किया. महिला समृद्धि सम्मेलन में उन्होंने महिलाओं और छत्तीसगढ़ की जनता से बात करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

पंडित नेहरू को किया नमन, कहा भिलाई आने पर हो रहा गर्व: प्रियंका गांधी ने इस मौके पर कहा कि" भिलाई में आकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. साल 1955 में भिलाई में पंडित नेहरू जी ने भिलाई स्टील प्लांट की नीव डाली थी. आज यहां आधुनिक भारत की नींव यहीं पर डली थी. यह आपकी मेहनत, आपका जज्बा और आपकी पहचान का प्रतीक है. यह देश की उद्यमशीलता और आत्मविश्वास का प्रतीक है."

"छत्तीसगढ़ की महिलाओं में आत्मविश्वास दिख रहा": कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया कि" महिला सम्मेलन में आई महिलाओं के द्धारा तैयार किए गए उत्पाद को हमने देखा है. यहां महिलाओं में हमने आत्मविश्वास देखा है. महिलाओं ने कहा कि हम पहली बार रोजगार कर रहे हैं. हम अपने पैरों पर खड़ें हैं. एक महिला डॉक्टर हैं. वह गांव में सेवा करती हैं. कई लड़कियां और महिलाएं गोबर से कई उत्पाद बना रहीं हैं. यहां की महिलाओं की स्वयं सेवा समूह के साथ जुड़ने से तरक्की हो रही है."

प्रियंका ने छत्तीसगढ़ महतारी की बात की: छत्तीसगढ़ी संस्कृति का बखान करते हुए प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ी महतारी को नमन किया. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ महतारी के एक हाथ में छत्तीसगढ़ संस्कृति का कलश है. दूसरे हाथ में तकनीक और विज्ञान का ब्रह्मास्त्र है. छत्तीसगढ़ की सरकार जो काम कर रही है वह अलग तरीके की रीजनीति है. पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ ऐसे महापुरुष थे. जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी. यह ऐसी राजनीति है. जिसके नेता देश के वर्तमान और भविष्य को मजबूत बनाते हैं."

प्रियंका गांधी ने पिता राजीव गांधी को किया याद: इस दौरान प्रियंका गांधी ने अपने बचपन से जुड़े एक किस्से का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि" मेरे पिताजी और प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक बार अमेठी के दौरे पर थे. मैं भी उनके साथ गई थी. वो गांव में उतरे और मैं भी उनके साथ थी. एक महिला वहां आई और मेरे पिताजी को डांटने लगी. उसने कहा मेरी सड़क है. वह पानी में डूब गई और आपने क्या किया. मेरे पिताजी ने उनकी बातें सुनी और उनके सवालों पर अपना आश्वासन दिया. फिर मैंने पूछा कि पापा आपको बुरा नहीं लगा. तो उन्होंने कहा कि मुझे बुरा नहीं लगा. अपनी समस्या बताना उसका कर्तव्य है और उनकी बातें सुनना मेरा कर्तव्य है."

धर्म आधारित राजनीति का बीजेपी पर आरोप (Politics Of Religion): प्रियंका गांधी ने इस दौरान यूपी विधानसभा चुनाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि" मैं यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गई थी. मैं यहां एक महिला के घर गई. वह चूल्हे पर खाना बना रही थी. मैंने पूछा कि घर में गैस है. उसने कहा कि सिलेंडर खाली है. घर में रोजगार का साधन नहीं है. बिजली नहीं है, सड़क नहीं है. मैंने कहा कि आप किसे वोट देंगी. तो उसने कहा कि हम इसी विधायक को वोट देंगे. वह धर्म की बातें करने लगी. आज की राजनीति में धर्म का इस्तेमाल होने लगा. आज जज्बात, धर्म और जाति की बात होती है. आज की इस राजनीति में धर्म और जाति का महत्व है. इसिलए विकास की बातें नहीं हैं. ये एक साजिश है. यह बहुत बड़ी राजनीतिक साजिश है. इसमें आपका ध्यान भटकाया जाएगा कि आप सही सवाल नहीं पूछें."

Priyanka Gandhi In Chhattisgarh: भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi And Smriti Irani Durg Visit: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को चढ़ेगा सियासी पारा, प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी का दुर्ग दौरा
Priyanka Gandhi Smriti Irani Bhilai Visit: 21 सितंबर को दुर्ग जिले में प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी का दौरा, दुर्ग पुलिस ने की टाइट सिक्योरिटी

जनता की कमाई कैसे बढ़े इसके बारे में पीएम नहीं बोलते (Priyanka Gandhi Accuses BJP): प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने दोस्तों की आय बढ़ाने में लगे हैं. प्रियंका ने कहा कि" पीएम नरेंद्र मोदी जी ने हाल में ही उन्होंने जी20 कराया. देश का सम्मान बढ़ाया. ये अच्छा है और अच्छी बात है. यशोभूमि को बनाने में 27 हजार करोड़ रुपये खर्च किए. 20 हजार करोड़ रूपये नई संसद बनाने में खर्च किए. करोड़ों के दो विमान खरीदे. लेकिन आपकी सड़कें आपकी कमाई के बारे में कुछ नहीं किया. किसान आज 27 रुपये प्रतिदिन कमा रहा है. इस मुद्दे पर पीएम जवाब नहीं देते. लेकिन इनके दोस्त 1600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. वे अपने गरीब जनता को भूल चुके हैं. आज छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार है जो गरीबों का हित देखती है. पुराने फॉर्मूले पर चल रही है."

"जी20 कार्यक्रम अच्छा था. क्योंकि इससे देश का गौरव बढ़ा. लेकिन यशोभूमि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के लिए 27000 करोड़ रुपये. नए संसद भवन के लिए 20,000 करोड़ रुपये और दो विमानों के लिए 8,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें नहीं बताते कि सड़कों की हालत खराब क्यों है. रोज़गार क्यों नहीं और महंगाई क्यों बढ़ रही है.वह इस बात का जवाब नहीं देते कि किसान प्रति दिन 27 रुपये क्यों कमा रहे हैं. जबकि उनके उद्योगपति मित्र प्रति दिन 1,600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं.छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार अच्छा काम कर रही है. कांग्रेस में पुराने युग के मूल्य अभी भी बरकरार हैं. पार्टी आम लोगों के कल्याण और हित के लिए काम करती है": प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

प्रियंका ने बघेल सरकार के कामकाज की तारीफ की: प्रियंका गांधी ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ की इस सरकार ने आपके जेब में पैसा डाला है. लेकिन केंद्र सरकार ने आपका पैसा छीना है. महिलाओं के विकास के लिए काम किया है. इस देश के विकास की रीड की हड्डी महिला है. महिलाओं का देश के विकास में योगदान है. महिलाएं, घर और बाहर का काम मुस्कुराते हुए करती हैं. घर में सबसे लास्ट में महिलाएं सोती हैं. महिलाएं घर, परिवार और समाज का बोझ उठाती हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है. 10 लाख से ज्यादा महिलाएं स्वंय सहायता समूह से जुड़ी हैं. महिलाएं धीरे धीरे आगे बढ़ रही है. महिलाएं सरकार की स्कीम के तहत लगातार अच्छा काम कर रही है. कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लाखों रुपये कमाए हैं."

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की

"बघेल सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए काम किया है. सहायिकाओं को मदद की है. मिनी आंगनबड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुपोषित महिलाओं और दाई दीदी क्लीनिक योजना की शुरूआत छत्तीसगढ़ में की गई. महतारी जतन योजना का शुभारंभ किया गया. स्वामी आत्मानंद स्कूल में 50 फीसदी बच्चियों का आरक्षण हुआ. उन्हें एडमिशन मिला. महिला स्वयं सहायता समूह के तहत कई लाख के कर्ज मिले. गौठान योजना में महिलाओं को रोजगार मिला. ऐसी कई स्कीमें प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए लागू की. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार का आपके लिए विजन हैं. यह आपके आज और कल को मजबूत बनाना चाहते हैं. सत्ता के पीछे नेता लोग बहुत दौड़ते हैं. कई नेता सत्ता के लिए महत्वकांक्षी होते हैं. सत्ता का इस्तेमाल वह पैसा कमाने और संपत्ति कमाने के लिए करते हैं. कई नेता अलग तरीके के नेता होते हैं कि सत्ता के लिए यह लोग भलाई कर सकें.छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आपकी भलाई के लिए काम कर रही है" : प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

केंद्र सरकार ने देश की संपत्ति को बेचने का काम किया: प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि" केंद्र सरकार की जो नीतियां है वह देश की संपत्ति को बेचने की है. जितनी भी देश की संपत्ति थी. उसे उद्योगपतियों को दिया गया. ऐसी सरकार केंद्र में है. तो ऐसे में आपका सौभाग्य है कि प्रदेश की सरकार आपका हित सोचती है जितनी महंगाई बढ़ गई उसमें छत्तीसगढ़ में जो सरकार है वह महंगाई में आपको राहत दे रही है. छत्तीसगढ़ में मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है. गैस सिलेंडर और तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. महंगाई में गरीब और मिडिल क्लास के लोग पिस रहे हैं. छत्तीसगढ़ का किसान आज खुश है. खेती उसके लिए लाभ का जरिया बन गया है. छत्तीसगढ़ में खेती करने वाले लोग बढ़ रहे हैं. यहां खेती लाभ का धंधा बन गया है. किसान पूरे देश में परेशान हैं. पेट्रोल डीजल और बिजली बिल से परेशान हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को फायदा हो रहा है. मिलेट्स का लगातार लाभ मिल रहा है. आज छत्तीसगढ़ का नाम देशभर में जाना जाता है. आपके प्रदेश का नाम बढ़ता जा रहा है.

"पीएम मोदी धान खरीदी का श्रेय ले रहे हैं. लेकिन यूपी के किसान 1200 और 1400 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीद रहे हैं. यूपी में आवारा पशु की समस्या है. वहां महिलाएं रात में खेती की रखवाली कर रहीं हैं. गौठान का विकास छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहा है. लेकिन यूपी में ऐसा कुछ नहीं है. सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ हुआ. भूमिहीन किसानों को सात हजार रुपये मिल रहे हैं. गरीब परिवारों का पांच लाख रुपये तक इलाज फ्री हो रहा है. कमजोर वर्ग के बच्चों को आधुनिक स्कूलों में शिक्षा मिल रही है. केंद्र महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है. महंगाई से बचाने का काम राज्य सरकार कर रही है.": प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

छत्तीसगढ़ की जनता से जागरूक होने की अपील: प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता से जागरूक होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि" चुनाव आने वाला है. सब नेता आपसे वोट मांगेंगे. मैं आपसे जागरुकता मांग रहीं हूं. आप भी सवाल पूछो और जागरुक बनों. इस प्रदेश सरकार ने आपके लिए विकास कार्य किया. आपका नाम और आपके प्रदेश का नाम दुनिया भर में हो रहा है. जब सवाल उठाते हो. जब जागरुक बनते हो तो आपकी समस्याएं सामने आती है. जो ध्यान भटकाते हैं जो नेता धर्म, जाति और सांप्रदायिकता के आधार पर वोट मांगते हैं. उन्हें सच्चाई बताओं उनसे पूछो की आपने हमारे लिए क्या किया. तब आपको जवाब मिलेगा."

प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां की सरकार लगातार दिन रात एक करके आपके लिए काम कर रही हैं. इसिलए आपसे कहना चाहती हूं कि आप संस्कृति और हमारी राजनीति के पुराने वसूलों को याद करिए. अपनी भलाई के लिए आप कांग्रेस सरकार का समर्थन करिए.ताकि इन्होंने जो काम शुरू किया है. वह काम न रूके. आप अपनी समस्याओं के हल के लिए यहां की कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल को वोट दीजिए.

इससे पहले दुर्ग भिलाई के महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने सुआ नृत्य किया. छत्तीसगढ़ में सुआ नृत्य बेहद लोकप्रिय है. दीपावली के आसपास सुवा को एक टोकरी में रखकर महिलाएं नृत्य करती हैं. इसके माध्यम से वे अपने सुखदुख साझा करती हैं. सुआ गीत के माध्यम से वे अपनी अभिव्यक्ति करती हैं और अपने समय के समाज के बारे में भी बताती हैं. तोते के जैसे हरे वस्त्रों में समूह में किया गया यह नृत्य बेहद आकर्षक होता है. प्रियंका गांधी के इन आरोपों पर बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Sep 21, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.