रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध में इजाफा हुआ है. यहां बीते 30 अगस्त को दो लड़कियों से 10 लड़कों ने गैंगरेप किया. उसके बाद एक महीने भी नहीं बीते कि रायपुर एएसपी ऑफिस के पास मल्टीलेवल पार्किंग में नाबालिग से गैंगरेप की घटना हुई. यहां लड़की से दो दिन दरिंदगी हुई. पहले 18 सितंबर को एक लड़के ने उसके साथ रेप किया. फिर अगले दिन दो लड़कों ने उसके साथ रेप किया. पुलिस ने इस केस में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मुद्दे पर बीजेपी बघेल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने बघेल सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से तीखे सवाल किए हैं.
बीजेपी का सीएम बघेल और प्रियंका गांधी पर हमला: बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता रंजना साहू ने बघेल सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है. उन्होंने सीएम से इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने को कहा है. रंजना साहू ने कहा कि" मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक बार फिर घटी है."
"छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मल्टीलेवल पार्किंग में एक नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. आश्चर्य की बात यह है कि यहां पर एसपी का दफ्तर भी है. यह क्या हो रहा है. यहां के माननीय मुख्यमंत्री जी इन गंभीर मसले पर बोलने को तैयार नहीं है. इसके बजाय इन गंभीर मुद्दे पर वह पर्दा डालने में बड़े माहिर है. प्रियंका गांधी दुर्ग आईं थीं. क्या उन्होंने छत्तीसगढ़ में यह जानने की कोशिश की कि महिलाओं की स्थिति क्या है. उन्होंने क्या मुख्यमंत्री से यह प्रश्न किया कि यहां पर इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही है.": रंजना साहू, प्रवक्ता, बीजेपी
टीएस सिंहदेव ने घटना की निंदा की: इस घटना को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सिंहदेव ने कहा कि "ऐसी जगह जहां लॉ एंड ऑर्डर की एजेंसी है. उस जगह पर इस तरह की घटना होना दुर्भाग्य जनक है. लोगों में इतनी हिम्मत और हौसला नहीं होना चाहिए" . हालांकि इस दौरान सिंहदेव यह भी कहते नजर आए कि "इस तरह की घटनाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता. कड़ी सजा देकर तुरंत कार्रवाई कर ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है."
कांग्रेस ने बीजेपी को पुराने महिला अपराध याद दिलाए: इस मसले पर कांग्रेस ने बीजेपी को उनके शासनकाल में हुए महिला अपराध की याद दिलाई है. कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कहा कि" मल्टी लेवल पार्किंग में हुई घटना की जानकारी हमें मिली. जो की बहुत दुखद है. लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. छत्तीसगढ़ में कानून का राज है. उत्तर प्रदेश जैसे जंगल का राज नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को यह बोलने का अधिकार नहीं है कि छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षित नहीं है. पूरे देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित छत्तीसगढ़ की ही महिलाएं हैं. मैं बता दूं 2018 यानी कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल के बाद 68% महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार में छत्तीसगढ़ में कमी आई है."
गैंगरेप की घटना पर क्या बोली रायपुर पुलिस: रायपुर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के बयान के मुताबिक आरोपियों ने उसे नौकरी दिलाने का वादा कर मल्टीलेवल पार्किंग में मिलने के लिए बुलाया था. उसके बाद उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई. इस केस में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.