कांकेर/बीजापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर भी मतदान होना है. आज खुद पीएम मोदी की बस्तर संभाग के कांकेर में रैली है. लेकिन मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों ने बस्तर में खूनी खेल खेला है. नक्सलियों ने सोमवार रात को कांकेर नारायणपुर सीमा क्षेत्र और गढ़चिरौली (एमएच) जिले के ट्राइजंक्शन के पास 3 लोगों की हत्या की है. वहीं बीजापुर में भी एक ग्रामीण की हत्या की गई है. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों की हत्या की है.
कांकेर में तीन ग्रामीणों की हत्या: कांकेर में जिन ग्रामीणों की हत्या हुई है, वह सभी मोरखंडी गांव के निवासी हैं. मोरखंडी गांव कांकेर से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित है. मृतकों में 35 साल के कुल्ले कतलामी, 22 साल के मनोज कोवाची, 27 साल के डुग्गे कोवाची शामिल हैं. ग्रामीण मारे गए ग्रामीणों का शव लेकर छोटे बेटिया थाना पहुंचे हैं. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बीजापुर में भी एक ग्रामीण की हत्या: वहीं बीजापुर के गलगम गांव के मुचाकी लिंगा नाम के एक शख्स की भी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है. हत्या के बाद शव को नड़पल्ली और गलगम गांव के बीच रोड किनारे फेंक दिया गया था. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की हत्या की है. फिलहाल आसपास के इलाके में सघन सर्च अभियान जारी है.
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने हाल ही में एक पर्चा भी जारी किया है. इस पर्चे में नक्सलियों ने चुनाव दल को अंदरुनी इलाकों में चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी दी है.