नई दिल्ली : हमारे हिन्दू धर्म में शक्ति के उपासक प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का व्रत किया करते हैं. इस दिन मां दुर्गा की उपासना व पूजा विधि विधान की जाती है. कुछ लोग दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखकर भी भगवती दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इस दौरान देवी के मंदिर में मूर्ति या तस्वीर की मंत्रों से विधि-पूर्वक पूजा करके प्रसन्न करने की कोशिश की जाती है.
मासिक दुर्गाष्टमी के समय देवी के भोग के रूप में उबले हुए चने, हलवा-पूरी, खीर, पुए जैसी चीजें चढ़ाते हैं और पूजा खत्म करने के बाद भोग को प्रसाद के रूप में बांटने की कोशिश करते हैं. जुलाई 2023 में मासिक अष्टमी 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को पड़ रही है. इस दिन भक्त मां दुर्गा की आराधना मुसीबत से रक्षा करने व जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए किया करते हैं.
हिन्दू धर्म के कैलेंडर में देखा जाए तो हर माह में दो अष्टमी तिथियां आती हैं. एक कृष्ण पक्ष में तो दूसरी शुक्ल पक्ष में आती है. शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ही मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत किया जाता है. इस व्रत का देवी दुर्गा का मासिक व्रत भी कहकर संबोधित किया जाता है. शुक्ल पक्ष की अष्टमी को ही मासिक अष्टमी के रूप में देवी दुर्गा का व्रत व पूजन किया जाता है.
शुक्ल पक्ष अष्टमी
25 जुलाई 2023 दोपहर 3 बजकर 09 मिनट से शुरू होगी और 26 जुलाई 2023 दोपहर 3 बजकर 52 मिनट तक रहेगी. इसलिए शुक्ल पक्ष अष्टमी का व्रत 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को किया जाएगा. इसके साथ-साथ आने वाले महीने में मासिक दुर्गाष्टमी की तिथि निम्नांकित दिन पड़ रही है...
- श्रावण माह- (अधिक मास) 26 जुलाई 2023
- श्रावण माह- 24 अगस्त 2023
- भाद्रपद माह- 23 सितम्बर 2023
- दुर्गा अष्टमी आश्विन माह- 22 अक्टूबर 2023
- कार्तिक माह- 20 नवंबर 2023
- मार्गशीर्ष माह- 20 दिसंबर 2023