ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पहले चरण में 51.76 फीसद मतदान - ddc polls begins today

ddc polls
जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 6:48 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 7:16 PM IST

19:13 November 28

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने दी जानकारी

ddc polls
राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा के मुताबिक, जम्मू संभाग में मतदान प्रतिशत 64.2 फीसदी रहा और कश्मीर संभाग में यह 40.65 प्रतिशत है.

19:12 November 28

पहले चरण के लिए कुल 51.76 फीसदी मतदान दर्ज

ddc polls
पहले चरण का मतदान

जम्मू और कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के लिए कुल मतदाता 51.76 प्रतिशत है.

14:28 November 28

पहलगाम में मतदाताओं की भीड़

ddc polls
मतदाताओं की भीड़

डीडीसी चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पहलगाम मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखी गई और लोग वोट डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए.

आंकड़ों के अनुसार, पहलगाम ब्लॉक में मतदाताओं की कुल संख्या 24,756 है, जिसके लिए पहलगाम ब्लॉक में विभिन्न स्थानों पर लगभग 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा, चुनावों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए मतदान केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

14:28 November 28

विकास के लिए मतदान

ddc polls
लोगों ने बढ़चढ़ कर किया मत का प्रयोग

स्थानीय लोगों ने कहा कि, हमने अपने वोट केवल विकास के लिए डाले हैं.

14:25 November 28

डीडीसी चुनाव पर तारिक अहमद की प्रतिक्रिया

तारिक अहमद ने कहा है कि, हमने वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल भाजपा को रोकने के लिए किया है.

12:52 November 28

सुबह 11 बजे तक कुल 22.12 प्रतिशत मतदान

ddc polls
सुबह 11 बजे तक कुल 22.12 प्रतिशत मतदान

जम्मू और कश्मीर डीडीसी चुनावों में, सुबह 11 बजे तक कुल 22.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

12:50 November 28

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में इतनी फीसदी मतदान दर्ज

ddc polls
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव

सुबह 11 बजे तक श्रीनगर में 10.64 फीसदी, जम्मू में 29.16 फीसदी, अनंतनाग में 23.46 फीसदी, बारामूला में 12.19 फीसदी, कुलगाम में 14.91 फीसदी, शोपियां में 29.34 फीसदी, पुलवामा में 3.51 फीसदी, बांदीपोरा में 17.87 फीसदी और गांदरबल में 23.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. बडगाम 28.47 फीसदी, कुपवाड़ा 13.49 फीसदी, ऊधमपुर 22.43 फीसदी, सांबा 36.40 फीसदी, रियास 30.34 फीसदी, राजौरी 33.17 फीसदी, पुंछ 33.13 फीसदी, डोडा 25.18 फीसदी, कठुआ 24.26 फीसदी, रामबन 33.39 फीसदी, किश्तवाड़ में और 14.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

12:44 November 28

डीडीसी के लिए वोटिंग जारी, कड़ाके की ठंड में वोट डालने पहुंचे वोटर्स

ddc polls
डीडीसी के लिए वोटिंग जारी

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद- 370 हटने के बाद पहली बार (DDC) के लिए चुनाव हो रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है.

12:31 November 28

बांदीपोरा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं..

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

बांदीपोरा जिले के सुंबल में भारी मतदान होने की बात कही जा रही है. सर्दी के मौसम के बावजूद मतदाता भारी संख्या में घरों से निकलकर वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पोलिंग बूथ के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 

12:05 November 28

डोडा जिले में पहले चरण का मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी. डोडा के जिला विकास आयुक्त का कहना है कि, भलसा और चंगा डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह सात बजे से मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

11:50 November 28

अखनूर में मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं मतदाता

ddc polls
अखनूर में मतदान

जम्मू जिले के अखनूर में गरखल गांव में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के पहले चरण के मतदान में मतदाता बढ़चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं.

11:39 November 28

11 बजे तक 22.17 फीसद हुआ मतदान

11 बजे तक 29.17 फीसद हुआ मतदान

11:12 November 28

शारदा भाऊ ने क्या कहा जानें

वीडियो में बीजीपी उम्मीदवार शारदा भाऊ

अखनूर से बीजेपी उम्मीदवार शारदा भाऊ ने कहा कि इस चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को वो धन्यवाद देती हैं. उन्होंने कहा कि जनता का हक उनके सामने रखा जाएगा. जो भी कठिनाइयां हैं उसे सुलझाया जाएगा.  

11:09 November 28

राजौरी से तस्वीर

पहले चरण में सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन सात लाख मतदाताओं में से कश्मीर संभाग में 3.72 लाख मतदाता हैं और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं. यहां राजौरी की तस्वीरों में देख सकते हैं, वोटिंग के लिए लोग पहुंच रहे हैं. 
 

09:15 November 28

जम्मू-कश्मीर का हरवन क्षेत्र,जहां पर वोटिंग प्रक्रिया जारी है

ौौ
फोटो

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिला स्थित हरवन क्षेत्र में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. यहां मतदाता वोट करने पहुंच रहे हैं.  

07:49 November 28

इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक

वीडियो-1

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया.

अधिकारियों ने शोपियां में इंटरनेट सेवाओं के बंद होने का कोई कारण नहीं बताया.

चुनाव के मद्देनजर शोपियां और पुलवामा को संवेदनशील घोषित किया गया.

06:14 November 28

LIVE : जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में  जिला विकास परिषद  (डीडीसी) चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें, पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए मतदान होंगे. इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं और करीब सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि पहले चरण में सुचारू रूप से मतदान के लिए 2,146 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

शर्मा ने संवाददाताओं को जानकारी दी कि शनिवार को पहले चरण में सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन सात लाख मतदाताओं में से कश्मीर संभाग में 3.72 लाख मतदाता हैं और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं.

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए कुल 280 निर्वाचन क्षेत्र हैं. पहले चरण में इनमें से 43 क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा.

चुनाव आयुक्त ने कोविड-19 के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान केंद्र पर मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें.

19:13 November 28

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने दी जानकारी

ddc polls
राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा के मुताबिक, जम्मू संभाग में मतदान प्रतिशत 64.2 फीसदी रहा और कश्मीर संभाग में यह 40.65 प्रतिशत है.

19:12 November 28

पहले चरण के लिए कुल 51.76 फीसदी मतदान दर्ज

ddc polls
पहले चरण का मतदान

जम्मू और कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के लिए कुल मतदाता 51.76 प्रतिशत है.

14:28 November 28

पहलगाम में मतदाताओं की भीड़

ddc polls
मतदाताओं की भीड़

डीडीसी चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पहलगाम मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखी गई और लोग वोट डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए.

आंकड़ों के अनुसार, पहलगाम ब्लॉक में मतदाताओं की कुल संख्या 24,756 है, जिसके लिए पहलगाम ब्लॉक में विभिन्न स्थानों पर लगभग 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा, चुनावों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए मतदान केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

14:28 November 28

विकास के लिए मतदान

ddc polls
लोगों ने बढ़चढ़ कर किया मत का प्रयोग

स्थानीय लोगों ने कहा कि, हमने अपने वोट केवल विकास के लिए डाले हैं.

14:25 November 28

डीडीसी चुनाव पर तारिक अहमद की प्रतिक्रिया

तारिक अहमद ने कहा है कि, हमने वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल भाजपा को रोकने के लिए किया है.

12:52 November 28

सुबह 11 बजे तक कुल 22.12 प्रतिशत मतदान

ddc polls
सुबह 11 बजे तक कुल 22.12 प्रतिशत मतदान

जम्मू और कश्मीर डीडीसी चुनावों में, सुबह 11 बजे तक कुल 22.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

12:50 November 28

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में इतनी फीसदी मतदान दर्ज

ddc polls
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव

सुबह 11 बजे तक श्रीनगर में 10.64 फीसदी, जम्मू में 29.16 फीसदी, अनंतनाग में 23.46 फीसदी, बारामूला में 12.19 फीसदी, कुलगाम में 14.91 फीसदी, शोपियां में 29.34 फीसदी, पुलवामा में 3.51 फीसदी, बांदीपोरा में 17.87 फीसदी और गांदरबल में 23.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. बडगाम 28.47 फीसदी, कुपवाड़ा 13.49 फीसदी, ऊधमपुर 22.43 फीसदी, सांबा 36.40 फीसदी, रियास 30.34 फीसदी, राजौरी 33.17 फीसदी, पुंछ 33.13 फीसदी, डोडा 25.18 फीसदी, कठुआ 24.26 फीसदी, रामबन 33.39 फीसदी, किश्तवाड़ में और 14.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

12:44 November 28

डीडीसी के लिए वोटिंग जारी, कड़ाके की ठंड में वोट डालने पहुंचे वोटर्स

ddc polls
डीडीसी के लिए वोटिंग जारी

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद- 370 हटने के बाद पहली बार (DDC) के लिए चुनाव हो रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है.

12:31 November 28

बांदीपोरा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं..

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

बांदीपोरा जिले के सुंबल में भारी मतदान होने की बात कही जा रही है. सर्दी के मौसम के बावजूद मतदाता भारी संख्या में घरों से निकलकर वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पोलिंग बूथ के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 

12:05 November 28

डोडा जिले में पहले चरण का मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी. डोडा के जिला विकास आयुक्त का कहना है कि, भलसा और चंगा डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह सात बजे से मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

11:50 November 28

अखनूर में मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं मतदाता

ddc polls
अखनूर में मतदान

जम्मू जिले के अखनूर में गरखल गांव में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के पहले चरण के मतदान में मतदाता बढ़चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं.

11:39 November 28

11 बजे तक 22.17 फीसद हुआ मतदान

11 बजे तक 29.17 फीसद हुआ मतदान

11:12 November 28

शारदा भाऊ ने क्या कहा जानें

वीडियो में बीजीपी उम्मीदवार शारदा भाऊ

अखनूर से बीजेपी उम्मीदवार शारदा भाऊ ने कहा कि इस चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को वो धन्यवाद देती हैं. उन्होंने कहा कि जनता का हक उनके सामने रखा जाएगा. जो भी कठिनाइयां हैं उसे सुलझाया जाएगा.  

11:09 November 28

राजौरी से तस्वीर

पहले चरण में सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन सात लाख मतदाताओं में से कश्मीर संभाग में 3.72 लाख मतदाता हैं और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं. यहां राजौरी की तस्वीरों में देख सकते हैं, वोटिंग के लिए लोग पहुंच रहे हैं. 
 

09:15 November 28

जम्मू-कश्मीर का हरवन क्षेत्र,जहां पर वोटिंग प्रक्रिया जारी है

ौौ
फोटो

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिला स्थित हरवन क्षेत्र में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. यहां मतदाता वोट करने पहुंच रहे हैं.  

07:49 November 28

इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक

वीडियो-1

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया.

अधिकारियों ने शोपियां में इंटरनेट सेवाओं के बंद होने का कोई कारण नहीं बताया.

चुनाव के मद्देनजर शोपियां और पुलवामा को संवेदनशील घोषित किया गया.

06:14 November 28

LIVE : जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में  जिला विकास परिषद  (डीडीसी) चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें, पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए मतदान होंगे. इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं और करीब सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि पहले चरण में सुचारू रूप से मतदान के लिए 2,146 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

शर्मा ने संवाददाताओं को जानकारी दी कि शनिवार को पहले चरण में सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन सात लाख मतदाताओं में से कश्मीर संभाग में 3.72 लाख मतदाता हैं और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं.

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए कुल 280 निर्वाचन क्षेत्र हैं. पहले चरण में इनमें से 43 क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा.

चुनाव आयुक्त ने कोविड-19 के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान केंद्र पर मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें.

Last Updated : Nov 28, 2020, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.