ETV Bharat / bharat

77th Independence Day 2023 : पीएम मोदी बोले, अगले 15 अगस्त को देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा... - indian tricolour

Independence Day
Independence Day
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 12:00 PM IST

09:32 August 15

अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा...

पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में, प्रदर्शन के आधार पर, आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया...अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. उन्होंने कहा कि अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा...''

09:00 August 15

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी वंशवादी राजनीति पर बोले

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी वंशवादी राजनीति पर बोले. उन्होंने कहा कि आज, परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को नष्ट कर दिया है. एक राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए. पीएम मोदी ने कहा कि किसी राष्ट्र का राष्ट्रीय चरित्र विकसित राष्ट्र बनने के लिए सबसे बड़ा उत्प्रेरक एजेंट है. पीएम बोले कि अगले 25 साल में हमें एकता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है.

08:49 August 15

सीमा पर स्थित गांव, देश का पहला गांव है: पीएम मोदी

  • #WATCH | PM Narendra Modi says, "...The Vibrant Border Villages were called the last villages of the country. We changed that mindset. They are not the last villages in the country. What you can see at the borders is the first village in my country...I am delighted that special… pic.twitter.com/Np9PC2ODDp

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने कहा कि वाइब्रेंट बॉर्डर गांवों को देश का आखिरी गांव कहा जाता था. हमने उस मानसिकता को बदल दिया. वे देश के आखिरी गांव नहीं हैं. आप सीमा पर जो देख सकते हैं वह मेरा पहला गांव है. मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान हैं. वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए यहां लाल किले पर आए हैं.

08:45 August 15

यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.

08:40 August 15

महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का खास महत्व

  • #WATCH | PM Modi on the importance of women-led development

    "The one thing that will take the country forward is women-led development. Today, we can proudly say that India has the maximum number of pilots in civil aviation. Women scientists are leading the Chandrayaan mission.… pic.twitter.com/yL9dvTeOW3

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी, वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत में नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं. महिला वैज्ञानिक चंद्रयान मिशन का नेतृत्व कर रही हैं. जी20 देश भी इस महत्व को पहचान रहे हैं.

08:38 August 15

महंगाई पर काबू पाने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा : पीएम मोदी

  • #WATCH | PM Narendra Modi says, "The world has still not recovered from Corona. The war gave rise to another crisis. Today, the world is facing the crisis of inflation. Inflation has the entire global economy in its clutches...It is unfortunate that when we import goods of our… pic.twitter.com/hTsykudGSc

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि दुनिया अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाई है. युद्ध ने एक और संकट को जन्म दे दिया. आज दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है. महंगाई ने पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब हम अपनी जरूरत का सामान आयात करते हैं, तो हम मुद्रास्फीति भी आयात करते हैं. लेकिन, भारत ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए. हम सिर्फ इसलिए संतुष्ट नहीं हो सकते कि हमारी स्थिति बाकी दुनिया से बेहतर है. मुझे और कदम उठाने होंगे यह देखना होगा कि मेरे देश के नागरिकों पर महंगाई का बोझ और कम हो. हम वो कदम उठाएंगे और मेरे प्रयास जारी रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.

08:32 August 15

भारत की क्षमताएं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तेजी से बढ़ रही है : पीएम मोदी

  • VIDEO | "India's capabilities is space technology are rising rapidly. Deep sea mission, modernisation of railways - Vande Bharat, Bullet train - we are working on all. Internet has reached village. While we are working on nano urea, we are also focusing on organic farming," says… pic.twitter.com/1N1zKy5aps

    — Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा कि भारत की क्षमताएं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तेजी से बढ़ रही हैं. गहरे समुद्र में मिशन, रेलवे का आधुनिकीकरण - वंदे भारत, बुलेट ट्रेन - हम सभी पर काम कर रहे हैं. इंटरनेट गांव तक पहुंच गया है. जबकि हम नैनो यूरिया पर काम कर रहे हैं, हम जैविक खेती पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

08:29 August 15

सरकार और नागरिक 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ एकजुट हुए हैं

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का हर पल, हर रुपया नागरिकों के कल्याण के लिए खर्च किया जा रहा है. सरकार और नागरिक 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ एकजुट हुए हैं.

08:27 August 15

माताओं, बहनों और बेटियों को उनकी क्षमता के लिए धन्यवाद

  • VIDEO | "I want to thank the mothers, sisters and daughters of my country for their capability. I want to thank the farmers for their efforts that India is moving ahead in the agriculture sector. I thank the workers and laborers for their contribution as India is moving… pic.twitter.com/pAstyp5ajZ

    — Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाल किले से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने देश की माताओं, बहनों और बेटियों को उनकी क्षमता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं किसानों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि भारत कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. मैं श्रमिकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि भारत आगे बढ़ रहा है.

08:20 August 15

सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी

  • The government will launch Vishwakarma scheme with allocation of Rs 13,000 to 15,000 crores in the next month for those with traditional skills: PM Modi during his Independence Day speech pic.twitter.com/esFOTehLYK

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए अगले महीने 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी.

08:17 August 15

मैं लाल किले से 10 साल का हिसाब दे रहा हूं : पीएम मोदी

  • We built strong economy, stopped leakages; I am giving an account of 10 years from Red Fort: PM Modi

    — Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान कहा कि कोविड के बाद समग्र स्वास्थ्य सेवा समय की मांग थी. हमने एक अलग आयुष विभाग की स्थापना की और अब दुनिया आयुष और योग पर ध्यान दे रही है. दुनिया अब हमारी प्रतिबद्धता के कारण हमें देख रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया प्रौद्योगिकी से प्रेरित है और आने वाला समय प्रौद्योगिकी से प्रभावित होगा. भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हमने मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई, लीकेज रोकी. उन्होंने कहा कि मैं लाल किले से 10 साल का हिसाब दे रहा हूं.

08:12 August 15

भारत अब 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है : पीएम मोदी

  • PM Modi speaks of 'demon of corruption', scams of lakhs of crores of rupees before his govt took charge; notes India now 5th largest economy

    — Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद समग्र स्वास्थ्य देखभाल समय की मांग है; योग, आयुष को विश्व स्तर पर मान्यता मिल रही है. पीएम मोदी 'भ्रष्टाचार के राक्षस' की बात करते हैं, उनकी सरकार बनने से पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले हुए. भारत अब 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

08:09 August 15

आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है : पीएम मोदी

  • #WATCH | PM Narendra Modi says, "...It is certain that India's capability and possibilities are going to cross new heights of trust. These new heights of trust will go ahead with the new capabilities. Today, India has received the opportunity to host G20 Summit. In the past year,… pic.twitter.com/weglqBflVD

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाला किले से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था, एक नया भू-राजनीतिक समीकरण आकार ले रहा है. वैश्विक राजनीति की परिभाषा बदल रही है. आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह निश्चित है कि भारत की क्षमता और संभावनाएं भरोसे की नई ऊंचाइयों को पार करने वाली हैं। विश्वास की ये नई ऊंचाईयां, नई क्षमताओं के साथ आगे बढ़ेंगी. आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में G20 के अनेक आयोजन हुए, उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य, भारत की विविधता का परिचय हुआ है.

08:06 August 15

भारत की क्षमताओं को लेकर किसी के मन में कोई किंतु-परंतु नहीं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा कि भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. देश भर में कई जी20 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दुनिया अब भारत की विविधता और क्षमताओं को बड़े उत्साह के साथ देख रही है. उन्होंने कहा कि गेंद हमारे पाले में है और हमें अवसर को जाने नहीं देना चाहिए. भारत की क्षमताओं को लेकर किसी के मन में कोई किंतु-परंतु नहीं.

07:58 August 15

पीएम मोदी बोले- युवाओं के लिए देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है

  • #WATCH | PM Modi to the youth of the nation on 77th Independence Day

    "There is no dearth of opportunities in the country. The country has the ability to provide endless opportunities.." pic.twitter.com/hxJ5yQyd0h

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने देश के युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है.

07:52 August 15

Demography, Democracy and Diversity हमारे देश की विशेषता है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे पास जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता (demography, democracy and diversity) है - ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पिछले 1000 वर्षों के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है. हम इस युग में क्या करते हैं, हम क्या कदम उठाते हैं और एक के बाद एक जो निर्णय लेते हैं आने वाले 1000 वर्षों में देश के स्वर्णिम इतिहास को अंकुरित करेगा.

07:49 August 15

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने मणिपुर में शांति की अपील की

  • #WATCH | PM Modi appeals for peace in Manipur from the ramparts of the Red Fort on 77th Independence Day

    "The country stands with the people of Manipur...Resolution can be found through peace only. The Centre and the State government is making all efforts to find resolution." pic.twitter.com/TbQr0iopY6

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने मणिपुर में शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ खड़ा है. समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकार समाधान खोजने के लिए सभी प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है. मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

07:46 August 15

मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश बन चुका है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा देश और मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित किया कि मैं उन सभी बहादुर लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया.

07:41 August 15

वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर पीएम मोदी द्वारा ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की.

07:36 August 15

पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पीएम मोदी का भाषम सुना जा सकता है.

07:31 August 15

पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराया

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

07:28 August 15

लाल किले पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक-दूसरे को बधाई दी

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक-दूसरे को बधाई दी

07:21 August 15

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी लाल किले पहुंचे

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी लाल किले पहुंचे

07:17 August 15

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अन्य मंत्रियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पर पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अन्य मंत्रियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पर पहुंचे

07:15 August 15

दिल्ली में राजघाट के लिए रवाना होने से पहले अपने आधिकारिक आवास पर पीएम मोदी

दिल्ली में राजघाट के लिए रवाना होने से पहले अपने आधिकारिक आवास पर पीएम मोदी

07:10 August 15

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

06:45 August 15

पीएम नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली : 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रविवार को दिल्ली के लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल भी की. 15 अगस्त को नई दिल्ली में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरपंचों, खादी कार्यकर्ताओं, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और नर्सों सहित लगभग 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.

2024 के आम चुनावों से पहले प्रमुख सरकारी पहलों के बारे में अधिक प्रचार के लिए सरकार ने अपनी योजनाओं की जानकारी वाले सेल्फी पॉइंट भी बनाये हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. वह लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. देश के सभी नागरिक दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पीएम मोदी का संबोधन देख सकते हैं.

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्र के नाम उनके संबोधन को सुनने के लिए विशेष रूप से राजधानी में आमंत्रित किये गये 22 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 510 किसान उत्पादक संगठनों के सदस्यों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और इंडिया गेट का दर्शन किया. बता दें कि उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें

19 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से 50 पीएम किसान लाभार्थियों के एक अन्य समूह को उनके जीवनसाथी के साथ विशेष अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया गया है. मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह देश की खाद्य सुरक्षा में किसानों के योगदान को सम्मानित करने और मान्यता देने के लिए एक विशिष्ट पहल है. यह समूह स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लगभग 1,800 लोगों का हिस्सा हैं. यह पहल सरकार के 'जन भागीदारी' के विजन के अनुरूप की गई है.

09:32 August 15

अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा...

पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में, प्रदर्शन के आधार पर, आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया...अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. उन्होंने कहा कि अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा...''

09:00 August 15

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी वंशवादी राजनीति पर बोले

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी वंशवादी राजनीति पर बोले. उन्होंने कहा कि आज, परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को नष्ट कर दिया है. एक राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए. पीएम मोदी ने कहा कि किसी राष्ट्र का राष्ट्रीय चरित्र विकसित राष्ट्र बनने के लिए सबसे बड़ा उत्प्रेरक एजेंट है. पीएम बोले कि अगले 25 साल में हमें एकता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है.

08:49 August 15

सीमा पर स्थित गांव, देश का पहला गांव है: पीएम मोदी

  • #WATCH | PM Narendra Modi says, "...The Vibrant Border Villages were called the last villages of the country. We changed that mindset. They are not the last villages in the country. What you can see at the borders is the first village in my country...I am delighted that special… pic.twitter.com/Np9PC2ODDp

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने कहा कि वाइब्रेंट बॉर्डर गांवों को देश का आखिरी गांव कहा जाता था. हमने उस मानसिकता को बदल दिया. वे देश के आखिरी गांव नहीं हैं. आप सीमा पर जो देख सकते हैं वह मेरा पहला गांव है. मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान हैं. वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए यहां लाल किले पर आए हैं.

08:45 August 15

यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.

08:40 August 15

महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का खास महत्व

  • #WATCH | PM Modi on the importance of women-led development

    "The one thing that will take the country forward is women-led development. Today, we can proudly say that India has the maximum number of pilots in civil aviation. Women scientists are leading the Chandrayaan mission.… pic.twitter.com/yL9dvTeOW3

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी, वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत में नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं. महिला वैज्ञानिक चंद्रयान मिशन का नेतृत्व कर रही हैं. जी20 देश भी इस महत्व को पहचान रहे हैं.

08:38 August 15

महंगाई पर काबू पाने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा : पीएम मोदी

  • #WATCH | PM Narendra Modi says, "The world has still not recovered from Corona. The war gave rise to another crisis. Today, the world is facing the crisis of inflation. Inflation has the entire global economy in its clutches...It is unfortunate that when we import goods of our… pic.twitter.com/hTsykudGSc

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि दुनिया अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाई है. युद्ध ने एक और संकट को जन्म दे दिया. आज दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है. महंगाई ने पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब हम अपनी जरूरत का सामान आयात करते हैं, तो हम मुद्रास्फीति भी आयात करते हैं. लेकिन, भारत ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए. हम सिर्फ इसलिए संतुष्ट नहीं हो सकते कि हमारी स्थिति बाकी दुनिया से बेहतर है. मुझे और कदम उठाने होंगे यह देखना होगा कि मेरे देश के नागरिकों पर महंगाई का बोझ और कम हो. हम वो कदम उठाएंगे और मेरे प्रयास जारी रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.

08:32 August 15

भारत की क्षमताएं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तेजी से बढ़ रही है : पीएम मोदी

  • VIDEO | "India's capabilities is space technology are rising rapidly. Deep sea mission, modernisation of railways - Vande Bharat, Bullet train - we are working on all. Internet has reached village. While we are working on nano urea, we are also focusing on organic farming," says… pic.twitter.com/1N1zKy5aps

    — Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा कि भारत की क्षमताएं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तेजी से बढ़ रही हैं. गहरे समुद्र में मिशन, रेलवे का आधुनिकीकरण - वंदे भारत, बुलेट ट्रेन - हम सभी पर काम कर रहे हैं. इंटरनेट गांव तक पहुंच गया है. जबकि हम नैनो यूरिया पर काम कर रहे हैं, हम जैविक खेती पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

08:29 August 15

सरकार और नागरिक 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ एकजुट हुए हैं

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का हर पल, हर रुपया नागरिकों के कल्याण के लिए खर्च किया जा रहा है. सरकार और नागरिक 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ एकजुट हुए हैं.

08:27 August 15

माताओं, बहनों और बेटियों को उनकी क्षमता के लिए धन्यवाद

  • VIDEO | "I want to thank the mothers, sisters and daughters of my country for their capability. I want to thank the farmers for their efforts that India is moving ahead in the agriculture sector. I thank the workers and laborers for their contribution as India is moving… pic.twitter.com/pAstyp5ajZ

    — Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाल किले से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने देश की माताओं, बहनों और बेटियों को उनकी क्षमता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं किसानों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि भारत कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. मैं श्रमिकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि भारत आगे बढ़ रहा है.

08:20 August 15

सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी

  • The government will launch Vishwakarma scheme with allocation of Rs 13,000 to 15,000 crores in the next month for those with traditional skills: PM Modi during his Independence Day speech pic.twitter.com/esFOTehLYK

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए अगले महीने 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी.

08:17 August 15

मैं लाल किले से 10 साल का हिसाब दे रहा हूं : पीएम मोदी

  • We built strong economy, stopped leakages; I am giving an account of 10 years from Red Fort: PM Modi

    — Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान कहा कि कोविड के बाद समग्र स्वास्थ्य सेवा समय की मांग थी. हमने एक अलग आयुष विभाग की स्थापना की और अब दुनिया आयुष और योग पर ध्यान दे रही है. दुनिया अब हमारी प्रतिबद्धता के कारण हमें देख रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया प्रौद्योगिकी से प्रेरित है और आने वाला समय प्रौद्योगिकी से प्रभावित होगा. भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हमने मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई, लीकेज रोकी. उन्होंने कहा कि मैं लाल किले से 10 साल का हिसाब दे रहा हूं.

08:12 August 15

भारत अब 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है : पीएम मोदी

  • PM Modi speaks of 'demon of corruption', scams of lakhs of crores of rupees before his govt took charge; notes India now 5th largest economy

    — Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद समग्र स्वास्थ्य देखभाल समय की मांग है; योग, आयुष को विश्व स्तर पर मान्यता मिल रही है. पीएम मोदी 'भ्रष्टाचार के राक्षस' की बात करते हैं, उनकी सरकार बनने से पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले हुए. भारत अब 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

08:09 August 15

आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है : पीएम मोदी

  • #WATCH | PM Narendra Modi says, "...It is certain that India's capability and possibilities are going to cross new heights of trust. These new heights of trust will go ahead with the new capabilities. Today, India has received the opportunity to host G20 Summit. In the past year,… pic.twitter.com/weglqBflVD

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लाला किले से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था, एक नया भू-राजनीतिक समीकरण आकार ले रहा है. वैश्विक राजनीति की परिभाषा बदल रही है. आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह निश्चित है कि भारत की क्षमता और संभावनाएं भरोसे की नई ऊंचाइयों को पार करने वाली हैं। विश्वास की ये नई ऊंचाईयां, नई क्षमताओं के साथ आगे बढ़ेंगी. आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में G20 के अनेक आयोजन हुए, उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य, भारत की विविधता का परिचय हुआ है.

08:06 August 15

भारत की क्षमताओं को लेकर किसी के मन में कोई किंतु-परंतु नहीं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा कि भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. देश भर में कई जी20 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दुनिया अब भारत की विविधता और क्षमताओं को बड़े उत्साह के साथ देख रही है. उन्होंने कहा कि गेंद हमारे पाले में है और हमें अवसर को जाने नहीं देना चाहिए. भारत की क्षमताओं को लेकर किसी के मन में कोई किंतु-परंतु नहीं.

07:58 August 15

पीएम मोदी बोले- युवाओं के लिए देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है

  • #WATCH | PM Modi to the youth of the nation on 77th Independence Day

    "There is no dearth of opportunities in the country. The country has the ability to provide endless opportunities.." pic.twitter.com/hxJ5yQyd0h

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने देश के युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है.

07:52 August 15

Demography, Democracy and Diversity हमारे देश की विशेषता है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे पास जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता (demography, democracy and diversity) है - ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पिछले 1000 वर्षों के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है. हम इस युग में क्या करते हैं, हम क्या कदम उठाते हैं और एक के बाद एक जो निर्णय लेते हैं आने वाले 1000 वर्षों में देश के स्वर्णिम इतिहास को अंकुरित करेगा.

07:49 August 15

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने मणिपुर में शांति की अपील की

  • #WATCH | PM Modi appeals for peace in Manipur from the ramparts of the Red Fort on 77th Independence Day

    "The country stands with the people of Manipur...Resolution can be found through peace only. The Centre and the State government is making all efforts to find resolution." pic.twitter.com/TbQr0iopY6

    — ANI (@ANI) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने मणिपुर में शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ खड़ा है. समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकार समाधान खोजने के लिए सभी प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है. मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

07:46 August 15

मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश बन चुका है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा देश और मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित किया कि मैं उन सभी बहादुर लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया.

07:41 August 15

वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर पीएम मोदी द्वारा ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की.

07:36 August 15

पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पीएम मोदी का भाषम सुना जा सकता है.

07:31 August 15

पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराया

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

07:28 August 15

लाल किले पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक-दूसरे को बधाई दी

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक-दूसरे को बधाई दी

07:21 August 15

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी लाल किले पहुंचे

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी लाल किले पहुंचे

07:17 August 15

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अन्य मंत्रियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पर पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अन्य मंत्रियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पर पहुंचे

07:15 August 15

दिल्ली में राजघाट के लिए रवाना होने से पहले अपने आधिकारिक आवास पर पीएम मोदी

दिल्ली में राजघाट के लिए रवाना होने से पहले अपने आधिकारिक आवास पर पीएम मोदी

07:10 August 15

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

06:45 August 15

पीएम नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली : 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रविवार को दिल्ली के लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल भी की. 15 अगस्त को नई दिल्ली में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरपंचों, खादी कार्यकर्ताओं, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और नर्सों सहित लगभग 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.

2024 के आम चुनावों से पहले प्रमुख सरकारी पहलों के बारे में अधिक प्रचार के लिए सरकार ने अपनी योजनाओं की जानकारी वाले सेल्फी पॉइंट भी बनाये हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. वह लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. देश के सभी नागरिक दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पीएम मोदी का संबोधन देख सकते हैं.

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्र के नाम उनके संबोधन को सुनने के लिए विशेष रूप से राजधानी में आमंत्रित किये गये 22 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 510 किसान उत्पादक संगठनों के सदस्यों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और इंडिया गेट का दर्शन किया. बता दें कि उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें

19 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से 50 पीएम किसान लाभार्थियों के एक अन्य समूह को उनके जीवनसाथी के साथ विशेष अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया गया है. मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह देश की खाद्य सुरक्षा में किसानों के योगदान को सम्मानित करने और मान्यता देने के लिए एक विशिष्ट पहल है. यह समूह स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लगभग 1,800 लोगों का हिस्सा हैं. यह पहल सरकार के 'जन भागीदारी' के विजन के अनुरूप की गई है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.