कोलकाता : पश्चिम बंगाल ((west bengal)) में कोलकाता के पास स्थित हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (haldia Petrochemicals) में मंगलवार दोपहर को उस वक्त आग लग गई जब संयंत्र में रखरखाव का काम किया जा रहा था. हालांकि करीब 1.30 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
सूत्र के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे आग लगी. आग के पास मौजूद सभी मजदूरों को मौके से बाहर निकालने काम किया गया. हालांकि खबर के मुताबिक तीन घायल हो गए हैं, जबकि प्रशासन का कहना है कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है.
हल्दिया इकाई के सूत्रों ने बताया कि आग उस समय लगी जब रखरखाव के काम के दौरान नैफ्था टैंक को साफ किया जा रहा था और कुछ रसायन फैल गया.
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए एचपीएल की टीम की मदद करने के वास्ते एमसीपीआई से दमकल गाड़ियां (Fire bridges) पहुंच गईं. एचपीएल और एमसीपीआई दोनों की मिल्कियत टीसीजी समूह के पुर्नेंदु चटर्जी के पास है.
एचपीएल के प्रवक्ता के अनुसार तीन नाफ्था टैंकर आग की चपेट में आ गए, जिनमें से एक पूरी तरह से नष्ट हो गया. घटना के वक्त वहां करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे. हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट था. आग की वजह से फिलहाल उत्पादन बंद कर दिया गया है.
पढ़ें - पंजाब : पठानकोट में सेना का ALH Dhruv हेलीकॉप्टर क्रैश
बता दें कि पिछले साल भी एचपीएल के नैफ्था क्रैकर केंद्र में आग लगने से 15 लोग जख्मी हो गए थे.