नई दिल्ली/रायपुर: महादेव सट्टेबाजी ऐप में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ईडी ने शुक्रवार को दावा किया है कि फॉरेंसिक जांच और कैश कूरियर के बयान से महादेव सट्टेबाजी केस में सीएम भूपेश बघेल को पैसे देने की बात सामने आई है. ईडी ने दावा किया है कि महादेव सेट्टेबाजी एप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. ईडी के इस दावे पर सीएम बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा मजाक कुछ और हो नहीं सकता.
एजेंट असीम दास की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा: ईडी ने यह आरोप एक एजेंट असीम दास की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ के बाद लगाया है. ईडी ने कहा है कि असीम दास के पास से 5.39 करोड़ रुपये नगद मिला था. जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी. उससे पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि असीम दास को यूएई में महादेव एप के प्रमोटरों ने कैश दिया था. जिसे कांग्रेस पार्टी को चुनावी खर्च के लिए पहुंचाना था.
-
"On Nov 2, Directorate of Enforcement (ED) received intelligence input that a large amount of cash is being moved in Chhattisgarh by the promoters of Mahadev APP in relation to Assembly Elections scheduled on 7th & 17th of November, 2023. ED conducted searches at Hotel Triton and… https://t.co/fmcV3TlRYk pic.twitter.com/HHokYbv95I
— ANI (@ANI) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"On Nov 2, Directorate of Enforcement (ED) received intelligence input that a large amount of cash is being moved in Chhattisgarh by the promoters of Mahadev APP in relation to Assembly Elections scheduled on 7th & 17th of November, 2023. ED conducted searches at Hotel Triton and… https://t.co/fmcV3TlRYk pic.twitter.com/HHokYbv95I
— ANI (@ANI) November 3, 2023"On Nov 2, Directorate of Enforcement (ED) received intelligence input that a large amount of cash is being moved in Chhattisgarh by the promoters of Mahadev APP in relation to Assembly Elections scheduled on 7th & 17th of November, 2023. ED conducted searches at Hotel Triton and… https://t.co/fmcV3TlRYk pic.twitter.com/HHokYbv95I
— ANI (@ANI) November 3, 2023
"असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता 'बघेल' तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी. दास से पूछताछ और उसके पास से बरामद फोन की फॉरेंसिक जांच के अलावा शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) द्वारा भेजे गए ईमेल की जांच से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं. इस केस में नियमित भुगतान किया गया है. अब तक महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इसलिए यह जांच का विषय है"- ईडी की तरफ से जारी किया गया बयान
-
ED has conducted search operations on 2/11/2023 against the money laundering networks linked with Mahadev Book Online Betting APP in Chhatishgarh in which Cash of Rs. 5.39 Crore and Bank balance Rs. 15.59 Crore has been intercepted and frozen/ seized. pic.twitter.com/ZItQV2VWOB
— ED (@dir_ed) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ED has conducted search operations on 2/11/2023 against the money laundering networks linked with Mahadev Book Online Betting APP in Chhatishgarh in which Cash of Rs. 5.39 Crore and Bank balance Rs. 15.59 Crore has been intercepted and frozen/ seized. pic.twitter.com/ZItQV2VWOB
— ED (@dir_ed) November 3, 2023ED has conducted search operations on 2/11/2023 against the money laundering networks linked with Mahadev Book Online Betting APP in Chhatishgarh in which Cash of Rs. 5.39 Crore and Bank balance Rs. 15.59 Crore has been intercepted and frozen/ seized. pic.twitter.com/ZItQV2VWOB
— ED (@dir_ed) November 3, 2023
गुरुवार को असीम दास की हुई गिरफ्तारी: ईडी ने एक बयान जारी कर कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर गुरुवार को असीम दास को गिरफ्तार किया गया था. जिससे यह खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ चुनाव में पैसों को पहुंचाने का काम भी किया जा रहा था. यह पैसे प्रमोटरों की तरफ से भेजने का काम किया जा रहा था. यह नकदी राज्य के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित होटल ट्राइटन में खड़ी एक एसयूवी से जब्त की गई.
कई बेनामी खातों का भी पता चला: ईडी ने यह भी दावा किया है कि कुछ बेनामी खातों का पता चला है. जिसमें करीब 15.59 करोड़ रुपये रखे गए हैं. उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत फ्रीज कर दिया गया है. ईडी ने जांच के बाद कहा कि इस कैश की जब्ती के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भीम यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. भीम यादव ने पिछले तीन वर्षों में अनधिकृत रूप से दुबई की यात्रा की है. इसके अलावा महादेव ऐप के प्रमोटरों रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर से भी उसने मुलाकात की है. महादेव ऐप के प्रमोटरों की तरफ से किए गए कई आयोजन में उसने हिस्सा लिया है. ईडी ने यह भी दावा किया कि उनकी यात्रा का खर्च महादेव ऐप की मनी लॉन्ड्रिंग और टिकटिंग कंपनी आहूजा ब्रदर्स की रैपिड ट्रैवल्स ने उठाई थी. असीम दास और भीम यादव छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनेताओं के लाभ के लिए महादेव ऐप प्रमोटरों से रिश्वत की रकम प्राप्त करने के माध्यम थे.
महादेव ऐप से संबंधित धन राजनीतिक दलों और राजनीतिक नेताओं को ट्रांसफर किया गया था. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. हम यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि वह पैसा कहां से आया और किसके लिए आया.एक बार जब हमें वह जानकारी मिल जाएगी, तो और लोगों को बुलाया जाएगा- सौरभ पांडे, ईडी के वकील
असीम दास और भीम यादव को कोर्ट में किया गया पेश: असीम दास और भीम यादव को कोर्ट में पेश किया गया है. रायपुर की कोर्ट ने उन्हें सात दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने हाल में महादेव सट्टा एप केस में एक आरोप पत्र दाखिल किया है. जिसमें मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल सहित कुल 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. ईडी ने यह भी दावा किया है कि बड़े पैमाने पर महादेव सट्टा एप की कमाई को हवाला के जरिए ट्रांसफर किया जाता था. बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन सट्टेबाजी की आय को ऑफ-शोर खातों में भेजने का काम किया जाता था.
ईडी ने महादेव ऐप जांच को लेकर पहले भी किए कई खुलासे: ईडी महादेव सट्टेबाजी एप को लेकर पहले भी कई खुलासे कर चुकी है. ईडी ने जांच में कहा था कि महादेव एप के जरिए अवैध धन को राज्य में राजनेताओं और नौकरशाहों को रिश्वत के रूप में साझा किया गया था. ईडी ने इस केस में कई फिल्मी हस्तियों के नाम का भी खुलासा किया था. उनसे पूछताछ के लिए अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को समन भी भेजा गया था.
-
#WATCH | On ED's claim that he was paid Rs 508 crore by Mahadev app promoters, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Can there be a bigger joke?... If today I catch hold of someone and ask him to take PM Modi's name, will they (ED) interrogate him? It has become very easy to toss… pic.twitter.com/CSQvA0HvP3
— ANI (@ANI) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | On ED's claim that he was paid Rs 508 crore by Mahadev app promoters, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Can there be a bigger joke?... If today I catch hold of someone and ask him to take PM Modi's name, will they (ED) interrogate him? It has become very easy to toss… pic.twitter.com/CSQvA0HvP3
— ANI (@ANI) November 3, 2023#WATCH | On ED's claim that he was paid Rs 508 crore by Mahadev app promoters, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Can there be a bigger joke?... If today I catch hold of someone and ask him to take PM Modi's name, will they (ED) interrogate him? It has become very easy to toss… pic.twitter.com/CSQvA0HvP3
— ANI (@ANI) November 3, 2023
सीएम बघेल की प्रतिक्रिया: ईडी के इस दावे पर कि उन्हें महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "क्या इससे बड़ा मजाक हो सकता है?... अगर आज मैं किसी को पकड़ूं और उससे पीएम मोदी का नाम लेने के लिए कहूं, तो क्या वे ऐसा करेंगे. ईडी उससे पूछताछ करे? किसी की प्रतिष्ठा को धूमिल करना बहुत आसान हो गया है''
मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश: ईडी के इस दावे पर कि उन्हें महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'जैसा कि मैंने पहले कहा है, भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों की मदद से छत्तीसगढ़ चुनाव लड़ना चाहती है. चुनाव से ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया है. ये ईडी के जरिए कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश है. 'महादेव ऐप' की कथित जांच के नाम पर ईडी ने सबसे पहले करीबी लोगों के घरों पर छापेमारी की. उन्हें बदनाम करने के लिए और अब एक अज्ञात व्यक्ति के बयान के आधार पर मुझ पर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है.ईडी और आईटी जैसी एजेंसियों से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है। हम लड़ेंगे और लड़ेंगे जीतना"
सिंहदेव ने इसे तथ्यहीन बताया: उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने इस मुद्दे पर कहा कि, "चूंकि चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है, इसलिए हमने मान लिया है कि ईडी इस तरह से कार्रवाई करेगी ताकि कांग्रेस को नुकसान हो. आपने सीएम भूपेश बघेल को बदनाम करने के लिए एक और कहानी शुरू कर दी है. क्या कोई तथ्य हैं?...यह निंदनीय है.''
सोर्स: PTI With Agency Input