हरिद्वार (उत्तराखंड): गंगा दशहरा पर्व पर हरिद्वार में सुबह से गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करते नजर आए. पौराणिक मान्यता है कि आज ही के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था और राजा भगीरथ के पुरखों का उद्धार किया था. इसलिए आज के दिन हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है. जिसके लिए श्रद्धालु दूर दूर से हरिद्वार पहुंचे.
गंगा दशहरा पर 19.50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकीः गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड और अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. गंगा दशहरा पर 19 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. श्रद्धालुओं का कहना था कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी. इस दिन गंगा स्नान करने से सभी दुख दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ेंः Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी को बन रहा खास योग, जानें शुभ महूर्त और पूजा विधि विधान
गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व: मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान का खास महत्व बताया गया है. माना जाता है कि गंगा दशहरा पर मां गंगा के नाम के स्मरण मात्र से ही सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. ऐसी भी मान्यता है कि पर्व पर सच्चे मन से उपासना करने से गंगा मैया की कृपा श्रद्धालुओं पर बनी रहती है. वहीं, जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन और 37 सेक्टर में बांटा था.