दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सली लगातार बौखलाए हुए हैं. लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इनसे एक तरफ जवानों को नुकसान हो रहा है तो दूसरी ओर आम लोग भी इनके शिकार बन रहे हैं. मंगलवार शाम को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए कई IED प्लांट कर रखा था. जिसे सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद किया.
सर्चिंग में आईईडी बरामद: बस्तर में नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत CISF के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान धोबी घाट और 11c माइनिंग जाने वाले तिराहा के आगे लोहा गांव जाने के रास्ते में नक्सलियों ने कई आईईडी लगा रखा था. जवानों को जमीन के ऊपर वायर निकला हुआ दिखाई दिया. जिसकी सूचना दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक और बीडीएस की टीम को दी गई. जांच के दौरान घटना स्थल से 5 किलो का 1 , 2 किलो के 2 , 1 किलो का 1 IED इस तरह कुल 10 किलो का कमांड IED लगा रखा था. जिसे दंतेवाड़ा BDS ने सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दिया.
सुरक्षा के मद्देनजर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. सुरक्षा बलों व ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए IED को नष्ट कर दिया गया है.- पुलिस अधीक्षक गौरव राय
सोमवार को बीजापुर में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में एक ग्रामीण घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए तेलंगाना के भद्राचलम भेजा गया है. इसी दिन कांकेर में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया था. उससे पहले रविवार को कांकेर में ही नक्सलियों ने एक साथ 5 IED बरामद की थी.